निया शर्मा का मुंबई में है ड्रीम हाउस, कोने-कोने को खूबसूरती से है सजाया..देखिये इनसाइड नजारा!…

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा जिन्हें आपने संस्कारी बहू से लेकर नागिन और सुहागन चुड़ैल तक का रोल टीवी पर करते हुए देखा होगा वो रियल लाइफ में उतने ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हैं तो आज एक्ट्रेस अपना 34 वां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रही हैं इस मौके पर एक्ट्रेस को अपने चाहने वालों से ढेर सारी बधाइयां भी मिल रही हैं हां बस इस खास ओकेज पर एक्ट्रेस के पास वो स्पेशल वन नहीं है जिन्हें वो अपना होमी कह सके लेकिन एक्ट्रेस ने अपने ड्रीम होम को जरूर पूरे दिल से सजाया है ऐसे में आज निया के जन्मदिन के मौके पर आपको करवाने जा रहा है.

उनके आलीशान घर की वर्चुअल सेप शीशे के महल जैसा है निया शर्मा का घर गगन चुंबी इमारत से दिखता है मुंबई का शानदार नजारा सुबह हो या शाम हर वक्त होता है एकदम खूबसूरत व्यू का दीदार जी हां कुछ ऐसा ही दिखता है एक हजारों में मेरी बहना है फेम एक्ट्रेस निया शर्मा का सपनों का आशियाना सबसे पहले कीजिए निया के घर की एंट्री के दीदार वुडन डोर सफेद संगमरमर और रोशनी से जगमगाती झलक इस नजारे को देखने के बाद आपको भी किसी आलीशान बंगले की याद तो जरूर आई होगी लेकिन यह तो सिर्फ एक ट्रेलर था.

पिक्चर तो अभी बाकी है जो है निया के घर का सबसे खूबसूरत एरिया जहां से दिखता है मुंबई का शानदार नजारा और यह एरिया है निया के घर की खूबसूरत बालकनी आखिर सुबह हो या शाम यहां खड़े होकर आप पूरी मुंबई को महसूस जो कर सकते हैं निया अक्सर बालकनी में अपना फोटो शूट कराती हैं साथ ही अपने फुर्सत के पलों को भी यहीं बिताती हुई नजर आती हैं निया ने अपने घर को बेहद ही खास चीजों से सजाया है हर एक चीज को देख आपको लग्जरी फील आएगी लिविंग रूम में बड़े-बड़े सोफों के साथ कांच की टेबल इसे आलीशान लुक देती है.

वहीं निया के घर के कमरों का रंग सफेद है जिसमें पर्दों को भी मैच कर कर ही लगाया गया है सी से लेकर फ्लोरिंग तक सब कुछ वाइट लुक में रखा गया है निया का बेडरूम भी काफी सुंदर है यहां सफेद कलर के पर्दे लगाए गए हैं साथ ही दीवार पर एक बड़ी एलईडी टीवी भी लगी हुई है अपने बेडरूम में निया ने एक स्टाइलिश चेयर भी रखी है रात को इस कमरे से बाहर का नजारा काफी दिलकश लगता है अपने घर में निया ने एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया हुआ है.

अक्सर यहां खड़े होकर निया मिरर सेल्फीज लेती हुई नजर आती हैं आपको बता दें कि निया ने साल 2021 में ही मुंबई में अपना घर खरीदा था तब उन्होंने गृह प्रवेश की तस्वीरों को भी साझा किया था निया ने अपने घर का नाम निया निवास रखा है तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि उन्होंने अपने सपनों का घर बहुत मेहनत से सजाया है गौरतलब है कि निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक्स और बोल्ड अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है.

निया सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव है और आए दिन अपने लेटेस्ट फोटोस और वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट्स देती रहती हैं साल 2010 में अपना करियर शुरू करने वाली निया को असली पहचान शो एक हजारों में मेरी बहना से मिली थी वहीं बीते दिनों ही निया शर्मा ने टीवी इंडस्ट्री में 14 साल पूरे किए हैं इसका जश्न भी एक्ट्रेस ने खास अंदाज में मनाया था.

Leave a Comment