कंगना रनौत इस साल में लेंगी सात फेरे 38 की कंगना का कौन होगा दूल्हा?…

तो लीजिए जिस खुशखबरी का इंतजार बॉलीवुड की पंगा क्वीन एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के फैंस ना जाने कितने वक्त से कर रहे थे उस खास खबर को अब कंगना ने ही जमाने को सुना दिया आखिर अब कंगना ने ये ऐलान जो कर दिया है कि वो दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं जी हां एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना ने अपनी एक हालिया बातचीत में अपने वेडिंग प्लांस को लेकर खुलासा किया है जिसमें उन्होंने अपनी शादी की डेट तक को लेकर खास हिंट दिया है यं तो पिछले काफी वक्त से कंगना रनौत के शादी करने की खबरें गॉसिप्स के गलियारों का हिस्सा बनी ही हुई हैं.

ऋतिक से ब्रेकअप के बाद जहां इसी साल लोकसभा चुनावों के बाद एक्ट्रेस का नाम एमपी चिराग पासवान संघ जुड़ा तो कहा तो यह तक गया कि कंगना जल चिराग संघ घर भी बसा लेंगे अब यह तो साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि कंगना किस शख्स संग साथ फेरे लेंगी लेकिन अब कंगना ने इस बात का खुलासा जरूर कर दिया है कि आखिर वह शादी कब करें दरअसल हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने खालिया बातचीत में अपने वेडिंग प्लांस को लेकर बात की है वैसे तो इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री राजनीति किसान आंदोलन से लेकर कई मुद्दों पर बातें की.

लेकिन हाईलाइट में उनकी शादी का खुलासा ही रहा कंगना से जब इस बातचीत में पूछा गया कि क्या वह इसी कार्यकाल के दौरान साथ फेरे ले सकती हैं तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि उम्मीद तो है क्योंकि इसके बाद शादी करने का तो कोई फायदा नहीं है और जाहिर तौर पर मैं शादी करना चाहती हूं वहीं जब बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना रनौत से पूछा गया कि उनकी शादी की उम्मीद कब तक की जा सकती है तो एक्ट्रेस ने बात को घुमा दिया और जवाब देते हुए कहा आप मेरी फिल्म रिलीज कराइए पहले फिर अगले समय में मैं आपको बताऊंगी कंगना के इस बयान से साफ है कि वह शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

बस अब जरूरत है तो उन्हें एक हमसफर की तो यहां हम आपको यह बता दें कि बीते काफी समय से कंगना का नाम युवा नेता चिराग पासवान से जोड़ा जा रहा है जो उनकी तरह ही राजनीति में है दोनों ने साल 2011 में मिले ना मिले हम फिल्म में साथ काम किया था इनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है हालांकि कंगना ने कई बार यह कहा है कि वह और चिराग सिर्फ दोस्त हैं बात कंगना के अफेयर्स की करें तो यह लिस्ट काफी लंबी रह चुकी है.

कंगना का नाम शादीशुदा आदित्य पंचोली के साथ भी जोड़ा गया था आदित्य के तब दो बच्चे भी थे कंगना ने आदित्य पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया था वहीं कंगना और ग्रीक गॉड रितिक रोशन के रिश्ते से तो दुनिया वाकिफ है कंगना का नाम शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन से भी जोड़ा जा चुका है शेखर ने तो एक बार कंगना पर आरोप लगाया था कि वह उनके बेटे पर काला जादू किया करती थी अब बात कंगना के वर्क फ्रंट की करें तो तेजस के बाद अब एक्ट्रेस को इमरजेंसी में देखा जाएगा यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.

लेकिन विवादों के चलते से सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया और यह अपनी डेट पर सिनेमा घरों में रिलीज नहीं हो पाई अब इसे 10 चेंजेज और तीन सीन डिलीट करने के आदेश के साथ यूएस सर्टिफिकेट मिल गया है हालांकि मेकर्स ने अभी इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.

Leave a Comment