सुनाक्षी सिन्ना की शादी को तकरीबन 3 महीने होने को आए और इन दोनों की शादी अभी भी सुर्खिया बटोर रही है जैसे कि आप सभी जानते हैं कि आज से तीन महीने पहले यानी जून के महीने में सुनाक्षी सिन्हा ने अपने मजहब से हटकर जाहिर इकबाल को अपना हमसफर बनाया जाहिर इकबाल मुस्लिम परिवार से आते थे इस शादी को भी लेकर खूब बबाल समझा क्योंकि शत्रुगन सिन्हा बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेताओं में से एक थे लेकिन उनकी बेटी ने मुस्लिम धर्म से आने वाले जहर इकबाल को अपना हमसफर बनाया तो पिता को भी यह बात नागवारा गुजरी लेकिन सुनाक्षी ना पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली हालांकि सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है.
और एक तरफ जहां पिता और घर वालों से नाता तोड़ चुकी सुनाक्षी सिन्हा अपनी शादीशुदा लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं तो दूसरी ओर इस बात से खफा होकर अब पहली बार सुनाक्षी सिन्हा की मां ने पूनम सिन्हा का अब सबर का बांड टूट चुका है और पूनम सिन्हा ने सुनाक्षी सिन्हा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है पूरे अगर घटना का जिक्र करें तो सुनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल को 24 जून को इंटरफेथ मैरिज की थी शादी से पहले कपल ने कभी भी अपने रिलेशन को पब्लिक नहीं किया था अचानक शद शादी की खबर आते ही लोगों को बड़ा झटका भी लगा था सुनाक्षी जहर की शादी में इन दोनों के पेरेंट्स शामिल हुए थे लेकिन खबरें चल रही थी कि उनके घर के लोग इस शादी की खुश नहीं है खबर थी.
कि सुनाक्षी के पैरेंट शत्रुगन सिन्हा और पूनम सिन्हा इन दोनों की शादी से नाराज हैं हालांकि बाद में शत्रुगन सिन्हा ने अपनी बेटी सुनाक्षी सिन्हा की शादी पर अपना सब्र का बांध तोड़ा और बताया कि व शादी से बेहद खुश है इसी बीच सुनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पेरेंट्स इस शादी के बारे में क्या सोचते हैं और उनका पहला रिएक्शन कैसा था अब सुनाक्षी और जहीर के शादी को लगभग 82 दिन पूरे हो हो चुके और इस दौरान ये दोनों ही कपल दो-तीन बार हरमोर पर जाकर वापस लौट चुके हैं अभी हाल ही में इन दोनों को यूरोप में छुट्टियां मनाकर लौटते हुए देखा गया था.
लेकिन इसी कड़ी पर सुनाक्षी सिन्हा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में जहीर से शादी करने को लेकर खुलकर बातचीत की है सुनाक्षी ने अपने पेरेंट्स से पहले रिएक्शन के बारे में बताया सोनाक्षी का इस पर कहना था कि उनके पिता शत्रुगन सिन्हा ने पूरी तरीके से शादी में साथ दिया था सोनाक्षी ने बताया कि जहीर उनके पिता शत्रुगन सिन्हा शादी से पहले कई बार मिले और दोनों के बीच में प्यारा सा बंड भी बन गया था सुनाक्षी का इस पर कहना था कि सभी दोस्त और परिवार हमारे रिश्ते के बारे में सालों से जानते थे इस रिश्ते से मेरे पापा बहुत खुश थे व बोलते थे.
जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी इसके साथ ही सुनाक्षी ने अपने पिता के बारे में बातचीत करते हुए अपनी मां पूनम सिन्हा के बारे में बातचीत की सुनाक्षी ने बताया कि उनकी मां पहली शख्स थी जिन्होंने इस रिश्ते पर बात करना शुरू कर दिया था अपने मां के बारे में बातचीत करते हुए सुनाक्षी का कहना था कि मेरी मां अच्छी तरह जानती थी मेरी मां ने खुद भी लव मैरिज कि है इसलिए वह हमारे रिश्ते को समझती है जानकारी के लिए बताना चाहेंगी कि सुनाक्षी और जहर एक साथ तकरीबन सात साल तक रिलेशनशिप में थे लेकिन 23 जून को मुंबई में अपने घर पर रजिस्टर्ड मैरिज करके ये एक दूसरे के हो गए हालांकि इसके बाद रिसेप्शन हुआ था.
जिसमें सलमान खान हुमा करेशी रेखा और काजोल जैसे स्टार्स भी शामिल हुए थे और सुनाक्षी सन्ना की शादी को लेकर बवाल इसलिए हुआ था क्योंकि जहीर इकबाल मुस्लिम धर्म से आते हैं और इस शादी को लेकर कई लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की थी खबरें आई थी कि पिता शत्रुगन सिन्हा और उनकी मां समेत दोनों ही भाई इस शादी से नाखुश थे लेकिन सबके उलट सुरक्षित चना अब अपने पति जाहिर इकबाल के साथ खुश नजर आ रही हैं और लगातार सोशल मीडिया पर अपने पति पर प्यार भी व्यक्त कर र है.