अंकिता लोखंडे बनी बेटी की मां घर आई अंकिता विकी की लाडली जैन फैमिली में बढ़ा एक सदस्य कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी अंकिता लोखंडे शादी के 3 साल बाद मां बन गई हैं तो विकी जैन बन गए हैं पापा कपल के घर बेटी आई है जी हां इनके घर एक नन्हा मेहमान आ गया है और उसकी झलक इन्होंने वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई है दोनों ने धूमधाम से अपनी बेटी का स्वागत किया है साथ ही उसका क्या नाम रखा है इसकी भी जानकारी दी है अंकिता ने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर कर लिखा है परिवार में आपका स्वागत है.
हमारी छोटी राजकुमारी म्याऊ लोखंडे जैन आप हमारे परिवार की सबसे नई सदस्य हैं मम्मी डैडी पहले से ही आपसे बहुत प्यार करते हैं आपने तो हमारा दिल चुरा लिया है आपके नन्हे कदमों ने हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां और आनंद भर दिया है हम खुद को बधाई देते हैं जो एक गौरवान्वित माता-पिता हैं हमारी प्यारी बेटी जी हां अंकिता विक्की के घर सचमुच एक बच्ची नहीं बल्कि बिल्ली आई है कपल ने बिल्ली पालने का फैसला किया है आप देख सकते हैं कि कैसे बास्केट में एक छोटी सी बिल्ली को उनके घर लाया गया अंकिता और बिल्ली ने इस कैट का दिल खोलकर स्वागत किया और इसे एक प्यारा सा नाम दिया है म्याऊ इस प्यारी सी बिल्ली पर उनके फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
यह क्यूट सी बिल्ली अंकिता के फैंस को खूब पसंद आ रही है हालांकि कई फैंस यह भी लिख रहे हैं कि आप लोगों को सचमुच एक बेबी लेकर आना चाहिए अंकिता के वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं एक यूजर ने लिखा बच्चे करने की उम्र में बिल्ली ला रहे हैं वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया बच्चे नहीं हो रहे हैं क्या 40 साल की हो गई हो वहीं एक और यूजर ने लिखा आप गुड न्यूज़ कब दोगी दीदी जबकि एक सोशल मीडिया फैन ने निराश होकर लिखा यह तो बेबी बेबी बोलकर बिल्ली ले आई देखा जाए तो टीवी की संस्कारी बहू अंकिता लोखंडे 40 साल की हो चुकी हैं विक्की और अंकिता की शादी को इस साल न साल पूरे हो जाएंगे ऐसे में मां बनने के लिए बिल्कुल हाई टाइम है बता दें बीते साल अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनकर गई थी.
उस वक्त भी अंकिता की प्रेगनेंसी को लेकर खूब सुर्खियां आई थी उस दौरान यह खबर भी आई थी कि एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में ही अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करवाया कि बाद में य खबरें गलत साबित हुई वहीं बीते दिनों एक इंटरव्यू में भी अंकिता ने अपनी प्रेगनेंसी प्लान को लेकर बात की इंटरव्यू में अंकिता ने कहा बच्चे हमारे रिश्ते का भविष्य है लेकिन वह कब आएंगे यह फिलहाल वह नहीं जानती इसके साथ ही अंकिता ने यह भी कहा वह भी आलिया भट्ट की तरह अपने बच्चों के लिए ईमेल लिखा करेंगी अपनी यादें व अपने बच्चों के लिए संजो कर रखेंगी ताकि उनके बच्चे जब बड़े हो वह अपने माता-पिता के बारे में सब जानते और समझते हो.