क्या कपूर खानदान में बहुओं को मजबूरी में छोड़ना पड़ता था करियर क्या शादी से पहले बहुओं के सामने रखी जाती थी फिल्में छोड़ने की शर्त क्या परिवार में थी महिलाओं के काम करने पर पाबंदी बर्सों बाद करिश्मा कपूर ने तोड़ी चुप्पी बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली यानी कपूर खानदान ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार्स दिए हैं परिवार की चौथी पीढ़ी के तौर पर रणधीर कपूर की बेटियां करिश्मा करीना और ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर सिल्वर स्क्रीन पर अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं हालांकि कपूर परिवार के बारे में अक्सर यह कहा जाता है.
कि खानदान की बहुओं के सामने काम छोड़ने की शर्त रखी जाती थी बबीता और नीतू सिंह ने भी जब अपने करियर की पीक पर शादी की तो कपूर परिवार की बहू बनने के लिए इन्हें अपने बने बनाए करियर को ठोकर मारनी पड़ी थी और ग्लैमर की दुनिया छोड़ हाउसवाइफ की तरह अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ी थी हालांकि अब इस पूरे मामले पर कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है दरअसल करिश्मा कपूर हाल ही में फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान के शो में मेहमान बनकर पहुंची इस दौरान जाकिर ने करिश्मा से कपूर परिवार में महिलाओं के काम करने पर लगी पाबंदी के बारे में सवाल किया जिसका करिश्मा ने पूरी बेबाकी के साथ जवाब दिया.
खानदान में महिलाओं के काम ना करने की शर्त के बारे में बात कर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जब मेरी मम्मी और नीतू आंटी की शादी हुई थी तब वह उनकी चॉइस थी कि वह घर बसाना चाहती थी उन्हें बच्चे करने थे वह उनकी मर्जी थी वहीं शम्मी अंकल और शशि अंकल की जो बीवियां थी गीता बाली जी और जेनिफर आंटी उन्होंने शादी के बाद भी काम किया तो ऐसा कुछ नहीं है कि कपूर फैमिली में शादी के बाद काम नहीं कर सकते या परिवार की लड़कियां काम नहीं कर सकती थी ऐसा कुछ नहीं है इसके साथ ही करिश्मा ने अपने और करीना के फिल्मों में काम करने के फैसले के बारे में भी बात की करिश्मा ने कहा कि मुझे एक्टिंग करने का पैशन था.
इसलिए मैंने एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा ऐसा ही करीना और रणबीर ने भी किया जहां करिश्मा करीना और रणबीर तीनों ने ही अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया और फिल्मों में नाम कमाया वहीं रणबीर की बड़ी बहन रिधिमा कपूर फिल्मों की बजाय ज्वेलरी डिजाइनिंग के बिजनेस में है लोलो ने अपनी कजिन सिस्टर के करियर चॉइस पर भी बात की रिधिमा के बारे में बात करते हुए करिश्मा ने कहा कि रिधिमा को एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं था इसलिए वह फिल्मों में नहीं आई इसके साथ ही करिश्मा ने एक बार फिर अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि उनके परिवार में कभी भी किसी भी महिला को फिल्मों में काम करने से नहीं रोका गया.
आपको बता दें कि 60 के दशक की दिग्गज अदाकारा मुमताज ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कपूर परिवार की बहुओं पर फिल्मों में काम करने की पाबंदी पर बात की थी मुमताज ने बताया था कि 177 साल की उम्र में उन्हें शमी कपूर से शादी का प्रपोजल ना चाहते हुए भी ठुकराना पड़ा था क्योंकि तब वह अपने बने बनाए करियर को यूं ठोकर नहीं मारना चाहती थी जिसके चलते उन्होंने शम्मी से शादी ना करने का फैसला लिया था हालांकि अब कपूर परिवार की बेटी करिश्मा ने सीधे तौर पर कहा है कि उनके खानदान में कभी भी महिलाओं को काम करने से नहीं रोका गया.