तलाक के बाद ईशा तलाश रही हैं प्यार पति से अलग होने के बाद मोहब्बत की खोज डिवोर्स के बाद खुश है हेमा की बेटी लाइफ में आगे बढ़ना चाहती हैं धर्म पाजी की लाडली 12 साल पुरानी शादी टूट गई अब दो बेटियों के साथ मां हेमा मालिनी के घर में रह रही हैं ईशा देओल पति से तलाक के बाद ईशा दुखी थी टूट गई थी लेकिन वक्त के साथ उन्होंने खुद को संभाल लिया है भरत तख्तानी से डिवोर्स के बाद हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल अब अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं ना तो उनके चेहरे पर शादी टूटने की कोई मायूसी दिखती है और ना ही वह उदास रहती हैं ईशा देओल 42 की उम्र में फिर से अपने करियर को रिवाइव करने में जुटी हैं इसी बीच ईशा देओल ने एक इंटरव्यू दिया है.
जिसमें वह प्यार के बारे में बात करती दिखी उनकी बातों से ऐसा लगा कि शादी टूटने के बाद हेमा मालिनी की बेटी नए प्यार की तलाश में है ईशा ने इंटरव्यू में कहा प्यार एक ऐसी चीज होती है जो समय के साथ बढ़ती है पैदा होती है वह इंस्टेंट प्यार होता है और वह सिर्फ मां और बच्चे के बीच हो सकता है बाकी तो समय के साथ प्यार आगे बढ़ता है उसको काफी नर्चरिंग की जरूरत होती है मेरे लिए विश्वास और प्यार एक साथ चलने वाली चीजें हैं प्यार अनकंडीशनल होता है जब आप प्यार करते हैं तो सामने वाले से अपेक्षाएं ना रखें कि उससे भी आपको वही प्यार मिलेगा प्यार करो तो बिना एक्सपेक्टेशन के करो मैंने प्यार किया है वह भी बिना एक्सपेक्टेशन के आप करके देखो अच्छा लगता है.
आप जेन जोन में चले जाओगे जहां आपको फर्क ना पड़े प्यार करके देखो तो एक बार बता दें पति से तलाक के बाद ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो रही हैं उन्हें फैंस का काफी अटेंशन मिल रहा है लोग उन्हें प्रपोज तक करने लगे हैं हाल ही में ईशा ने अपनी फिल्म धूम के 20 साल पूरे प होने पर एक इंटरव्यू दिया और बताया कि आज भी लोग उन्हें प्रपोज करते हैं उन्हें अपना क्रश मानते हैं एक्ट्रेस ने खुलकर बताया कि कैसे धूम रिलीज होने के बाद बहुत सारे लोगों को उन पर क्रश हुआ कई लोगों ने तो उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया और आज भी लोग सोशल मीडिया पर उन्हें प्रपोज करते हैं उन्होंने इंटरव्यू में कहा धूम के बाद पूरी तरह से एक उन्माद था.
जहां बहुत से लोग को मुझ पर क्रश थे बहुत से लोगों ने मुझे प्रपोज किया यह बहुत प्यारा था मैं एक युवा लड़की थी इसलिए मैंने इसका आनंद लिया मैंने उस अटेंशन का पूरा मजा लिया अब भी मेरे सोशल मीडिया पर लोग प्रपोज करते हैं मुझे अपना पहला क्रश बताते हैं और मुझे पता है यह सब धूम की वजह से है बता दें भरत तख्तानी से अलग होने के बाद ईशा देओल की पहली प्रायोरिटी उनकी दोनों बेटियों की परवरिश है साथ ही वह अपने फिल्मी करियर को भी आगे बढ़ाने का सोच रही हैं बता दें ईशा देओल ने इसी साल 6 फरवरी को भरत तख्तानी संघ अपने तलाक का ऐलान किया था.
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 में शादी की थी हेमा और धर्मेंद्र ने बहुत ही धूमधाम से जूहू के इकॉन टेंपल में अपनी बेटी की शादी की थी शादी के बाद पूरे बॉलीवुड को वेडिंग रिसेप्शन में बुलाया गया था इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुई थी ईशा और भरत की शादी करीब 12 साल चली अब दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया है बताया जाता है कि भरत के एक्स्ट्रा फेयर के चलते ईशा ने पति से अलग होने का फैसला किया था.