कपूर के फैमिली फोटो का हिस्सा नहीं बनीं बहू श्वेता, तो समधी अमिताभ-जया भी नहीं बने हिस्सा..

ससुराल के मेगा इवेंट में मेहमानों की तरह आई बहु श्रेता रेड कारपेट पर नहीं बनी फैमिली फोटो का हिस्सा अमिताभ जया ने भी किया बेटी के ससुराल के फंक्शन से किनारा तो नाना नानी मामा मामी संग फोटो खिंचवा नजर आई नव्या द ग्रेट इंडियन फिल्मी फैमिली का ऐसा नजारा इससे पहले शायद ही कभी कैमरों की निगाहों में कैद हुआ हो जब एक साथ एक ही छत के नीचे जुटा हो राज कपूर का पूरा का पूरा कुनबा आज कपूर परिवार अपने फैमिली के मुख्या और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन राज कपूर का सवा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है.

हालांकि इंडियन सिनेमा के लेजेंड एक्टर की नथ बर्थ एनिवर्सरी का जश्न 13 दिसंबर की शाम ही शुरू हो गया था राज कपूर की याद में आयोजित किए गए तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा इंडस्ट्री के कई सितारे बने तो वहीं कपूर परिवार के सदस्यों का जलवा भी देखने लायक रहा राज कपूर की अगली पीढ़ियों के कई सदस्य इस मौके पर नजर आए घर की बेटियों से लेकर बेटे और बहुओं तक पूरा का पूरा कपूर कुनबा रेड कारपेट पर सभी की अटेंशन ग्रैब करता रहा घर की बेटियों करीना करिश्मा रिधिमा से लेकर बहुओं नीतू कपूर और आलिया भट्ट तक हैवी डिजाइनर सूट साड़ियों में सजी इन कपूर लेडीज ने हर किसी का दिल चुराया.

हालांकि अब इसी इवेंट में शामिल हुई घर की बड़ी बहू श्वेता बच्चन को लोगों के ने सुनने पड़ रहे हैं और वजह है घर के मेगा इवेंट में बहू श्वेता का मेहमानों की तरह आना सबसे पहले तो आपको बता दें कि श्वेता बच्चन रिश्ते में राज कपूर के परिवार की बहू लगती हैं श्वेता बच्चन राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा की पत्नी है तो घर की बहू होने के नाते श्वेता भी इस मेगा इवेंट में शामिल हुई लेकिन कुछ इस अंदाज में कि उन्हें देख लोग हैरान रह गए इवेंट में श्वेता बेटे अगत से अनंदा के साथ आई थी जहां सभी कपूर लेडीज हैवी डिजाइनर आउटफिट्स में सजी धजी नजर आई तो श्वेता ने स रंगीन शाम के लिए बेहद सादा लुक चुना श्वेता ने ब्लैक कलर का सादा सूती सूट पहना था.

जिस पर पिंक एंड ब्लू कलर से पैच वर्क का काम था हाथ में गोल्डन मिनी बैग लिए श्वेता नो मेकअप लुक में नजर आई श्वेता का सिंपल एंड सोबर लुक कपूर लेडीज के सामने फका फीका ही रहा अब श्वेता का यह हुलिया देख सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बच्चन की लाडली अपने ही ससुराल के फंक्शन मेहमानों की तरह आई थी तो वहीं बाद में जब पूरे कपूर कुनबे ने एक साथ रेड कारपेट पर फैमिली पोस्ट दिए तब भी श्वेता इस फैमिली फोटो का हिस्सा नहीं बनी.

लेकिन हां निखिल और श्वेता की बेटी नव्या जरूर यहां नजर आई वैसे श्वेता के पति निखिल नंदा भी कैमरों के सामने स्पॉट नहीं हुए निखिल नंदा बेहद प्राइवेट और कैमरा शाही पर्सन है तो वहीं बच्चन परिवार से भी कोई भी सदस्य इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं बना सभी को लगा था कि राज कपूर को ट्रिब्यूट देने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ यहां जरूर आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो वहीं बिग बी के बेटा बहू अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी रेड कार्पेट पर नजर नहीं आए.

Leave a Comment