ना फिल्म ना ही कोई शो फिर भी विवेक हैं करोड़ों रुपए के मालिक एक्टिंग नहीं बिजनेस से हो रही है खूब कमाई ऐश्वर्या के एक्स बॉयफ्रेंड ने करोड़ों की संपत्ति है बनाई जी हां एक दौर में बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय के रूप में पहचाने जाने वाले एक्टर विवेक ऑब्रॉय जहां अब साइड रोल्स में नजर आने लगे हैं तो हाल फिलहाल के समय में उनके पास कोई फिल्म तो क्या कोई शो भी नहीं है लेकिन बावजूद इसके आज के समय में वह संपत्ति के मामले में रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन से भी आगे हैं अब उनके पास करोड़ों की संपत्ति है.
और यह खबरें तो ना जाने कितने दिनों से गॉसिप्स के गलियारों का हिस्सा बनी ही हुई हैं हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि यह पैसा विवेक के पास किसी भी फिल्म और शो में एक्टिंग करने के बाद नहीं आया है बल्कि यह तो उन्होंने बिजनेस के जरिए कमाया है जी हां बिजनेस के बलबूते बिल्कुल ठीक सुना है आपने युवा बट नाउ नॉट सो युवा विवेक ओबराय अब एक्टर के साथ साथ साथ बिजनेसमैन भी बन चुके हैं वह भी एकदम सक्सेसफुल और अपने बिजनेस को लेकर खुद विवेक ने ही जमाने के आगे बात भी की है दरअसल मुंबई में हाल ही में एक इवेंट में विवेक ने इस बारे में बात करते हुए कहा मैंने एक स्टार्टअप शुरू किया जो एजुकेशन लोन पर बेस था.
यह बहुत बड़ा हो गया हम बी टू बी नेटवर्क के जरिए 12000 स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय तक पहुंचे लेकिन फिर हम ग्राहक से जुड़े और उसका सारा डाटा अपने पास रख लिया हमें सीधे अपने ग्राहक के बारे में पता चला जो 45 लाख लोग थे जो स्कूल या कॉलेज जाते थे वह बहुत बड़ा डाटा था और इस तरह कंपनी की वैल्यू लगभग 400 मिलियन लगभग 33400 करोड़ हो गई जाहिर है कि विवेक ऑब्रो एक बिजनेसमैन के रूप में भी खूब सफल है साल 2024 तक रियल एस्टेट और इवेंट मैनेजमेंट जैसे इन्वेस्टमेंट के जरिए उनकी कुल संपत्ति 1200 करोड़ तक पहुंच चुकी है.
48 साल के विवेक के पास अता पैसा होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते दिनों ही वह अपने घर में सुपर लग्जरी रोल रइस कार्ड लेकर आए थे जिसकी झलक खुद उन्होंने ही एक वीडियो को शेयर कर दिखाई थी वीडियो में उन्हें अपने पिता और दिग्गज एक्टर सुरेश ऑब्रॉय के साथ गाड़ी की राइड का मजा लेते हुए भी देखा गया था बात विवेक के इस कार की कीमत की करें तो यह पूरे 12 करोड़ की रकम खर्च कर एक्टर ने अपने कार कलेक्शन में शामिल की थी कई लोग तो तब शॉक्ड रह गए थे कि आखिर विवेक नई रोल्स रॉय का खर्च कैसे उठा सकते हैं.
क्योंकि मुंबई में अगर यह कार मिलेगी तो सबसे बड़े सुपरस्टार्स के पास ही मिलेगी और वेक का फिल्मी करियर तो बाकी स्टार्स के कंपैरिजन में उतना अच्छा नहीं रहा है बात विवेक की करें तो एक्टर ने साल 2002 में फिल्म कंपनी के साथ बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे और इसके बाद युवा साथिया मस्ती और ओमकारा जैसे हिट फिल्में आई और यह लगभग तय हो गया था कि वो बॉलीवुड पर राज करेंगे लेकिन फिर उनकी पर्सनल लाइफ उनकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए घाटे का सौदा साबित हुई.
आखिर ऐश्वर्या राय के साथ उनका रिश्ता किसी से छुपा हुआ जो नहीं था लेकिन जब इस रिलेशन में ऐश के एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान की एंट्री हुई तो चारों और यह विवादों में गिर गया जिसके बाद विवेक को उतनी फिल्में नहीं मिली और जो उनके खाते में आई वह बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह पिट गई.