कभी पिता को दिया सहारा तो कभी मां का हाथ थामा बूढ़े मां-बाप का खुद से ज्यादा ख्याल रखती दिखी करिश्मा राज कपूर की लाडली पोती ने दिखाए ऐसे संस्कार कि करिश्मा पर सोशल मीडिया भी हो गया फिदा जी हां जिन माता-पिता ने कभी बचपन में उंगली पकड़ लोलो को चलना सिखाया था आज वही लाडली अपने बूढ़े पेरेंट्स को यूं चलने में मदद करती दिखी किसी ने सही कहा है कि जब मां-बाप बूढ़े हो जाए तो उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत अपने बच्चों के प्यार और अटेंशन की होती है तो बीते दिन राज कपूर की सवीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के मौके पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब घर की बेटी अपने पेरेंट्स के लिए बेटा होने का फर्ज निभाती नजर आई.
जैसा कि सब जानते हैं कि 13 दिसंबर का दिन बॉलीवुड में शोमैन राज कपूर के नाम रहा राज कपूर की सवीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर कपूर परिवार ने तीन दिन के फेस्टिवल का आयोजन किया है जिसका आगाज बीती शाम ग्रैंड इवेंट के साथ हुआ इस मौके पर कपूर खानदान का हर एक सदस्य एक छत के नीचे मौजूद दिखा दादा को ट्रिब्यूट देने के लिए करिश्मा कपूर भी इवेंट में मौजूद रही इस दौरान कैमरों की निगाहों में कुछ ऐसे खास पल भी कैद हो गए जो अब हर किसी का दिल जीत रहे हैं जैसे कि यह वीडियोस देखिए कैसे करिश्मा अपने पेरेंट्स का सहारा बनी दिख रही हैं.
कभी वह पापा रणधीर को चलने में मदद कर रही हैं तो कभी मां बबीता का हाथ थामे चल रही हैं दरअसल अब बढ़ती उम्र के चलते रणधीर कपूर और बबीता दोनों को ही चलने फिरने में दिक्कत होने लगी है तो जैसे ही फैमिली पोज देने के बाद रणधीर कपूर हॉल के अंदर जाने लगते हैं तो रणबीर कपूर अपने अंकल का हाथ थाम लेते हैं इसके बाद करिश्मा आगे आती हैं तो वह पापा का हाथ अपने कंधे पर ले लेती हैं और उन्हें सहारा देकर चलने में मदद करने लगती हैं सिर्फ पापा ही नहीं ठीक ऐसा ही ख्याल कर करिश्मा अपनी मां बबीता का भी रखती नजर आई शो खत्म होने के बाद करिश्मा पेरेंट्स को बाहर तक छोड़ने आई थी.
तो ढलान होने की वजह से वह बबीता का हाथ था उन्हें चलने में मदद करती दिखी इतनी भीड़ और भागम भाग में भी करिश्मा ने अपने पेरेंट्स को अकेले नहीं छोड़ा बल्कि उनका पूरा फोकस मम्मी पापा पर ही रहा तो करिश्मा का यही अंदाज हर किसी का दिल जीत ले गया सोशल मीडिया पर राज कपूर की पोती के संस्कारों की खूब तारीफ हो रही है एक शख्स ने करिश्मा की तारीफ करते हुए लिखा है एक बेटी का सहारा बाप और एक बाप का सहारा बेटी वहीं एक और ने लिखा है कि बेटी को अपने पिता की मदद करते हुए देखना अच्छा लगता है.
आप किसी भी स्थिति में हो चीजें कभी नहीं बदलती वैसे इवेंट में करिश्मा ने अपने लुक से भी लोगों का दिल जीता डिजाइनर सभ्य साची के कलेक्शन से करिश्मा ने ऑफ वाइट कलर की साड़ी पहनी थी मिनिमल मेकअप और स्लीक बन के साथ लोलो ने अपने क्लासी लुक को पूरा किया था आपको बता दें कि करिश्मा कपूर राज कपूर की सबसे से बड़ी पोती है करिश्मा को नीली आंखें अपने दादा से विरासत में मिली हैं कई बार करीना यह भी कह चुकी है कि करिश्मा अपने दादा राज कपूर की सबसे लाडली पोती रही थी.