जब विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख को डिनर पे बुला के अक्षय कुमार खुद सो गया..

फिल्मों में अपने किरदारों के लिए अक्षय कुमार ने लाखों झूठ बोले होंगे लेकिन जहां पर बात हेल्थ और डिसिप्लिन की आती है तो वह सच्चाई से अपने डिसिप्लिन को फॉलो करते हैं और रूटीन से स्टिक रहते हैं अक्षय कुमार की यह आदत उनके फैंस तो जानते हैं लेकिन शायद उनके दोस्तों को नहीं पता थी यही कारण है कि एक बार उनके दोस्त बुरी तरह बेवकूफ बन गए तब जब वह अक्षय कुमार के साथ डिनर करने के लिए उनके घर गए थे.

ये दोस्त थे रितेश देशमुख और विवेक ऑब्रॉय विवेक ऑब्रॉय ने वो इंसिडेंट बताया है जब अक्षय कुमार के घर वो डिनर करने गए लेकिन अक्षय ने अपने रूटीन के चलते कैसे उन्हें डिनर टेबल पर छोड़ दिया और जाकर सो गए विवेक ऑब्रॉय ने बताया कि एक बार वो अक्षय कुमार के साथ उनके घर पर खाना खाने के लिए गए थे विवेक ऑब्रॉय ने बताया कि हम सब बातें कर रहे थे और अच्छा माहौल था.

तभी 9:30 बजे अक्षय कुमार उठकर जाते हैं हमें लगा कि हैंड वॉश करने गए होंगे या फिर बाथरूम गए होंगे लेकिन 10:30 बज गई तब तक भी वो नहीं आए हम बातें करते रहे यह सोचकर कि अक्षय कुमार अभी आ जाएंगे 11:00 बजे तक भी अक्षय कुमार नहीं आए अक्षय कुमार की जगह ट्विंकल खन्ना आई और ट्विंकल ने कहा कि अब तुम लोगों को जाना चाहिए.

क्योंकि अक्षय कुमार तो कब के सो गए विवेक ऑब्रॉय और रितेश को ये बहुत बड़ा झटका लगा था उन्हें पता ही नहीं था कि अक्षय कुमार सोने चले गए हैं वो तो बस इंतजार कर रहे थे कि अक्षय कुमार आएंगे और हम फिर से बातचीत शुरू करेंगे लेकिन अपने रूटीन से स्टिक रहने वाले वाले अक्षय कुमार दोस्तों को छोड़कर सोने चले गए अक्षय कुमार का यह किस्सा काफी वायरल हो रहा है.

और सोशल मीडिया पर लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं रूटीन हो तो अक्षय कुमार जैसा डिसिप्लिन हो तो अक्षय कुमार जैसा कुछ इस तरह से लोग इस कहानी को सुनकर मजे ले रहे हैं बात करें अक्षय कुमार की तो आने वाले टाइम में उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है हालांकि पिछला कुछ समय अक्षय कुमार के लिए अच्छा नहीं रहा उनकी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप रही.

Leave a Comment