कपिल शर्मा का शो सुर्खियों में रहता है गेस्ट के लिए कपिल शर्मा की कॉमेडी के लिए तो है ही लेकिन उसके अलावा कपिल शर्मा कई बार मजाक मजाक में अर्चना पूरण सिंह को लेकर जो कहते हैं उससे अर्चना के फैंस को काफी नाराजगी हो जाती है अब अर्चना पूर सिंह ने अपना मजाक उड़वाने पर क्लेरिफिकेशन देते हुए कहा है.
मैं लोगों से यही कहना चाहती हूं कि कपिल मुझ पर जो जोक्स मारता है उन्हें सीरियसली लेना छोड़ दो मैं खुद उन जोक्स को सीरियसली नहीं लेती हूं आप मेरे क्यों सीरियस हो रहे हो सबसे पहली बात तो इन जोक्स को मैं बिल्कुल पर्सनली नहीं लेती हूं.
क्योंकि यह जोक्स हमारे प्रोफेशन का हिस्सा है यह प्रोफेशनल स्पेस में होता है वरना पर्सनल लाइफ में कपिल मेरी बहुत इज्जत करता है और पर्सनल लाइफ में हमारी काफी अच्छी बॉन्डिंग है आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो का ये नया सीजन शुरू होने जा रहा है शो से गायब दिख रहे हैं.