अगस्त्य को गोद में उठा हार्दिक पंड्या की ख़ुशी का नहीं रहा ठिकाना..

यह वो तस्वीरें हैं जो किसी का भी दिल खुश कर दे ठीक वैसे ही जैसे इस पल में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की खुशी सातवें आसमान पर है आखिर बीवी नताशा से तलाक के बाद अपने बेटे से दूसरी बार जो मिल रहे हैं मिस्टर पांड्या तभी तो अगस्त को गोद में उठाकर खुशी से फूले नहीं समाए डैडी हार्दिक एक पिता की अपने बिछड़े हुए बेटे से महीनों बाद हुई मुलाकात की यह फोटोस भावुक कर देने वाली हैं पांड्या के चेहरे पर अपने बेटे से मिलने की खुशी भी अलग ही चमक रही है.

जी हां इस वक्त ऑलराउंडर हार्दिक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद रेड बॉल क्रिकेट के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं तो उनकी एक्स पत्नी नताशा तलाक के बाद इंडिया आई हुई हैं जहां कुछ वक्त पहले ही हार्दिक नताशा के बेटे अगत से अपने पापा से मिलने उनके घर पहुंचे थे जिसकी झलक हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर दिखाई भी थी तो अब एक बार फिर अगत से की हुई है.

पापा हार्दिक से मुलाकात जि की झलक आप सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों में देख सकते हैं फोटोज में देखा जा सकता है कि हार्दिक मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर मौजूद है तो इस दौरान क्रिकेटर ने वाइट स्लीवलेस सैंडो और पैट पहनी हुई थी वहीं उन्होंने अपने 4 साल के बेटे गत से को गोद में उठाया हुआ है बेटे से यूं मिलने की खुशी हार्दिक के चेहरे पर साफ तौर से देखी जा सकती है हार्दिक की गोद में उनके भाई कुणाल पांड्या के बेटे भी नजर आ रहे हैं पांड फिर अपने बेटे को गाड़ी में लेकर बैठ जाते हैं और मस्ती करने लगते हैं.

इस दौरान दोनों जमकर हंसते हुए भी दिखाई देते हैं एक पिता से अपने बिछड़े हुए बेटे से महीनों बाद हुई मुलाकात की यह तस्वीरें किसी का भी दिल पिघला सकती हैं तभी तो इन फोटोस को देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शंस भी जाहिर किए हैं एक यूजर ने कमेंट किया हार्दिक को अगत से के साथ देख खुशी हो रही है एक दूसरे यूजर ने लिखा कितना प्यारा वीडियो है एक और शख्स का कहना रहा नताशा से अलग होने के बाद पहली बार बेटे से मिले हार्दिक खुशी तो देखिए आपको बता दें कि इसी साल जुलाई के महीने में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा अलग हुए थे.

हार्दिक से तलाक लेने के बाद मॉडल एक्ट्रेस नताशा 4 साल के बेटे को लेकर अपने देश सर्बिया चली गई थी तब से नताशा अपने लाडले संग तलाक के बाद का दर्द भूलने की कोशिशों में लगी हुई थी हालांकि कुछ वक्त पहले ही नताशा इंडिया लौटी हैं और जब नताशा मुंबई आई तो अगत से अपने पापा के घर भी पहुंचे थे इस रियूनियन के वक्त अगत से अपने आंटी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी नजर आए थे.

वहीं नताशा के इंडिया आने से पहले हार्दिक पांड्या के रूमर अफेयर की खबरें भी आई हार्दिक को लेकर ऐसा दावा किया गया था कि वह खुद से एक साल छोटी ब्रिटिश सिंगर के इश्क में गिरफ्तार हो गए हैं चर्चा थी कि हार्दिक और जैस्मिन वालिया ने ग्रीस में एक साथ वेकेशन भी मनाया था हालांकि हार्दिक ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था वर्क फ्रंट की बात करें तो हार्दिक पांड्या फिलहाल टीवी इंडिया से बाहर चल रहे हैं आखिरी बार पांड्या श्रीलंका दौरे पर खेलते हुए दिखाई दिए थे इस दौरे पर भी पांड्या सिर्फ t-20 सीरीज में ही खेलते हुए नजर आए थे.

Leave a Comment