गरीब बच्चो को तो छोड़ देते, अजय देवगन पे लगा ऐसा आरोप जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी…

मैदान फिल्म करके अजय देवगन बुरे पछता रहे हैं ना सिर्फ इस फिल्म के रिलीज के लिए अजय देवगन को 5 साल तक मेहनत करनी पड़ी और इंतजार करना पड़ा बल्कि रिलीज के बाद इस फिल्म ने अजय देवगन के करियर में एक गहरा डेंट दिया है उनके करियर की वन ऑफ द बिगेस्ट डिजास्टर फिल्म यह साबित हुई है लेकिन अजय की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होती है क्योंकि अब मैदान फिल्म के कारण अजय देवगन एक लीगल प्रॉब्लम में फंसते नजर आ रहे हैं एक्चुअली जिस फुटबॉलर पर यह कहानी बनाई गई थी यानी कि सैयद अब्दुल रहीम उनके परिवार वालों का कहना है कि जब यह फिल्म बन रही थी.

तब अजय देवगन और मैदान फिल्म के मेकर्स हमारे पास आए थे उन्होंने सैयद अब्दुल रहीम के पर्सनालिटी और पर्सनल लाइफ को लेकर हमसे काफी इंफॉर्मेशन मांगी थी और तब हमें इंश्योर किया था कि फिल्म की रिलीज के बाद जो रॉयल्टी आएगी उसमें से एक शेयर आपको दिया जाएगा परिवार वालों का कहना है कि फिल्म रिलीज हो चुकी है रिलीज होने के बाद इतना टाइम हो गया लेकिन आज तक बोनी कपूर या अजय देवगन की तरफ से हमें ₹ रुपया तक नहीं मिला है.

रॉयल्टी के नाम पर सैयद अब्दुल रहीम के परिवार वालों ने अब सीएम ऑफिस में अपनी कंप्लेन की है और इस पर सीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं वहां के लोगों का मानना है कि सैयद अब्दुल रहीम के परिवार वालों के साथ इस तरह से धोखा करना कहीं ना कहीं एक महान फुटबॉलर के इंसल्ट करने जैसा है हमें बहुत प्राउड है उन पर और अजय देवगन और बोनी कपूर ने जो कुछ भी किया है इनके साथ वह धोखे से कम नहीं यही हो.

Leave a Comment