जाकिर खान के शो के प्रख्यात होते ही कपिल शर्मा ने हड़बड़ी में बनाया सीजन 2 का प्रोमो…

कपिल शर्मा शो का सेकंड सीजन जिस पर पहले कपिल शर्मा शो आता था वहीं पर अब जाकिर खान का शो आता है आपका अपना जाकिर हालांकि शो का फ्लेवर बिल्कुल अलग है जाकिर खान पोएट्री करते हैं शायरी करते हैं इमोशनल बातें करते हैं कॉमेडी भी करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का मानना है कि कपिल शर्मा बहुत इनसिक्योर हो गए हैं यही कारण है कि उन्होंने प्ला कार्ड्स है वो लेकर खड़े हैं.

कुछ क्रिएटिविटी नहीं कुछ नहीं दिखाया गया कि नए सीजन में कैसा सेट होगा कौन-कौन गेस्ट होंगे किस तरह की कॉमेडी होगी एक किरदार तक रिवील नहीं किया ऐसे में लोग यही कह रहे हैं कि जल्दबाजी में यह प्रोमो बनाया गया है और अब जाकिर खान के शो के कारण ही कपिल शर्मा अपना शो जल्द से जल्द लेकर आना चाहते हैं जहां तक बात है जाकिर खान की तो बहुत कम समय में उन्होंने अच्छी खासी पॉपुलर बटोर ली है आपके फेवरेट कॉमेडियन कौन है जाकिर खान या कपिल शर्मा कमेंट सेक्शन में जरूर शेयर करें

Leave a Comment