तापसी जैसी बेवकूफ के इंटरव्यू लेना बंद कर दो, तापसी हुई बुरी तरह ट्रोल…

ताप से पन्नू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही है अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने जो कुछ कहा उसके बाद लोग कह रहे हैं कि इस तरह के ब्रेनलेस सेलिब्रिटीज को इतने बड़े पायदान पर लाना और उनसे बातें करना गलत है यह गलत इंफॉर्मेशन फैला रहे हैं आखिर तापसी पन्नू ने ऐसा क्या किया है तापसी पन्नू ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ओलंपिक की उस कंट्रोवर्सी के बारे में बात की जहां पर इेन खलीफ के गोल्ड मेडल जीतने पर बड़ा विवाद हुआ था और कहा गया था कि इेन जो है वह फीमेल नहीं बल्कि बायोलॉजिकल मेल है.

हालांकि तापसी पन्नू ने अपने इंटरव्यू में कहा कि इेन के ऊपर आवाज उठाना ठीक नहीं है सबके बॉडी अलग-अलग है सबकी बॉडी में अलग-अलग हार्मोनल चेंजेज होते हैं इेन के टेस्टोस्टरॉन ज्यादा थे तो उसे गलत नजरिए से नहीं देखना चाहिए और अगर टेस्टोस्टरॉन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई करना है तो फिर हुसैन बोल्ज और मिशेल फेल्प्स को भी क्वालिफाई करना था कुछ इस तरह से तापसी पन्नू ने अपनी बात कही अब सोशल मीडिया पर लोग तापसी पन्नू को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि तापसी को पूरा इंसीडेंट ही नहीं पता इेन को सिर्फ इसलिए डिसक्वालीफाई नहीं करने की डिमांड हुई थी कि उनका टेस्टोस्टरॉन ज्यादा था उन्हें इसलिए डिसक्वालीफाई करने की डिमांड हुई थी.

क्योंकि आरोप था कि वो बायोलॉजिकल मेल है वो एक्स वा क्रोमोसोम के साथ है यानी कि वो बायोलॉजिकल मेल है सोशल मीडिया पर अताप स पन्नू को इसी वजह से ट्रोल कर रहे हैं एक यूजर ने कहा कि यह बकवास भी कितना कॉन्फिडेंस से कर रही है वहीं एक और यूजर ने कहा हार्मोंस और क्रोमोसोम्स में डिफरेंस होता है तापसी को यह भी नहीं पता वहीं एक और यूजर ने कहा कि इस तरह के कम नॉलेज वाले सेलिब्रिटीज को ऐसे मासस को इन्फ्लुएंस करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए कुछ इस तरह से लोग भड़क रहे हैं.

Leave a Comment