सलमान बर्बाद करना चाहते थे ऐश्वर्या का करियर, फिल्में कीं रिजेक्ट लेकिन आज हैं 800 करोड़ की मालकिन..

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का आज 51 वां जन्मदिन है ऐश्वर्या ने 1997 में फिल्म प्यार हो गया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐश्वर्या की खूबसूरती के ऐसे चर्चे रहे हैं कि ब्यूटी कंटेस्ट में उनका मुकाबला करने से लड़कियां डरती थी साथ ही करियर की शुरुआत में शाहरुख खान के साथ दिल तो पागल है और कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्में ट कर दी थी.

और तो और मिस वर्ल्ड बनने से पहले आमिर के साथ ऐश एक ऐड में दिखी थी और उस ऐड में एक्ट्रेस का किरदार इतना फेमस हुआ कि लोग पूछने लगे थे कि आखिर यह संजू है कौन ऐश्वर्या के फिल्मी करियर को लगभग 27 साल पूरे हो चुके हैं इन 27 सालों में ऐश्वर्या ने जमकर कमाई की और खूब नाम कमाया और आज हम आपको ऐश्वर्या के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प अनसुनी बातें बताएंगे ऐश्वर्या बेशुमार दौलत की मालकिन है ऐश्वर्या राय फिल्मों में भले ही कम एक्टिव हो इसके बावजूद वह हर साल करोड़ों रुपए कमाती है.

ऐश्वर्या बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है इतना ही नहीं ऐश्वर्या की नेटवर्थ उनके हस्बैंड अभिषेक बच्चन से भी ज्यादा है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ 800 करोड़ है यह नेटवर्थ उनके पति अभिषेक बच्चन से कई ज्यादा है अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ 280 करोड़ बताई जाती है ऐश्वर्या एक फिल्म के लिए ₹1 करोड़ चार्ज करती हैं आप लोग यह नहीं जानते होंगे कि ऐश्वर्या ने अपने करियर की शुरुआत में कई फिल्म्स को ठुकरा दिया था 1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के बैंगलोर में जन्मी ऐश्वर्या आज 51 साल की हो गई है.

ऐश्वर्या के फिल्मी करियर को लगभग 27 साल पूरे हो चुके हैं इन 27 सालों में ऐश्वर्या ने जमकर कमाई की और खूब नाम भी कमाया ऐश्वर्या जब मॉडलिंग कर रही थी तभी से उन्हें फिल्म के ऑफर्स मिलने शुरू हो गए थे डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ऐश्वर्या को आमिर खान के साथ फिल्म राजा हिंदुस्तानी में कास्ट करना चाहते थे यश चोपड़ा ने भी ऐश्वर्या को शाहरुख खान के साथ फिल्म मैंने तो मोहब्बत कर ली ऑफर की थी बाद में यह फिल्म दिल तो पागल है के नाम से बनी एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने कहा था मैंने दोनों ही फिल्में रिजेक्ट कर दिए थे.

क्योंकि मेरी कहानी थोड़ी अलग थी मैं बाकी न्यू कमर्स की तरह अपनी फिल्म से हिट होने का इंतजार नहीं कर रही थी मैंने एक साथ दो-तीन फिल्में साइन की थी जिसमें सबसे पहले मणि सर यानी कि मण रत्नम की तामिल फिल्म इरुवर रिलीज हुई तो वहीं शश ने करण जोहर की मूवीज को भी रिजेक्ट किया है करण जोहर ने फिल्म कुछ-कुछ होता है से डायरेक्शन में डेब्यू किया था इस फिल्म में टीना मल्होत्रा की भूमिका में ऐश्वर्या राय को वो कास्ट करना चाह रहे थे डेट्स प्रॉब्लम की वजह से ऐश्वर्या फिल्म नहीं कर पाई थी बाद में टीना की भूमिका रानी मुखर्जी ने निभाई थी.

कारण जोहर ऐश्वर्या को फिल्म दोस्ताना में भी कास्ट करना चाहते थे लेकिन ऐश ने इस फिल्म का भी ऑफर ठुकरा दिया था ऐश्वर्या का मानना था कि उनके फिल्म में होने से जॉन इब्राहिम और अभिषेक बच्चन दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाएंगे आमिर खान के साथ ऐड में दिखी तो लोगों ने पूछा आखिर यह संजू कौन है आमिर खान के साथ श्व राय बच्चन किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले ऐश्वर्या ने आमिर खान के साथ 1993 में एक पेप्सी का ऐड किया था इस ऐड में ऐश्वर्या का नाम संजना था.

ऐश्वर्या के अलावा इसमें महिमा चौधरी भी नजर आई थी इस ऐड में ऐश्वर्या इतनी फेमस हुई कि 4 साल की उम्र से लेकर 90 साल तक के लोगों ने पूछा था कि आखिर यह संजू कौन है क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या की खूबसूरती देखकर घबरा गई थी मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन जहां मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं तो वहीं ऐश्वर्या भी मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब दोनों ने एक साथ मिस इंडिया कंटेस्ट में हिस्सा लिया था ऐश्वर्या की खूबसूरती से डर कर कई लड़कियों ने अपना नाम वाप ले लिया था.

एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया था कि ऐश्वर्या की खूबसूरती देखकर वह भी थोड़ा घबराई थी हालांकि उन्होंने अपना नाम वापस नहीं लिया ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच हमेशा से ही कोल्ड वॉर की चर्चा रही है फेमस मिस इंडिया का खिताब सुष्मिता सेन ने ईश्वर्या राय को पीछे छोड़कर जीता था इसके बाद दोनों के बीच कोल्ड वॉर जैसा माहौल था हालांकि सुष्मिता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था हमारे बीच कभी भी कोल्ड वॉर नहीं रहा मैंने हमेशा ऐश्वर्या के प्रति गर्म जोशी दिखाई है.

हम हमेशा एक दूसरे का सपोर्ट करते आए हैं सालों बाद भी मैं ऐश्वर्या को देखती हूं तो उन्होंने बखूबी अपनी जिंदगी के रिश्ते को निभाया है वह एक अलग इंसान है और मैं एक अलग इंसान हूं खैर आपको बता दें कि 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बचन से शादी कर ली थी दोनों की 12 साल की बेटी भी है अभिषेक और ऐश्वर्या साथ में कई मूवीज कर चुके हैं गुरु रावण कुछ ना कहो ढाई अक्षर प्रेम के मैं दोनों साथ नजर आ चुके हैं.

हालांकि यह मूवी सिनेमा घरों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी आज एक्ट्रेस अपने पति से चार गुना ज्यादा पैसे कमाती हैं साथ ही वह इंडस्ट्री की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस में शामिल हैं आपको बता दें कि इन दिनों ऐश्वर्या अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में है उनके और अभिषेक के रिश्ते के बीच दरार की खबरें सुर्खियों में छाई हुई है अनंत अंबानी और राधिका मोचन की शादी में अभिषेक और ऐश्वर्या अलग-अलग पहुंचे थे और इसी वजह से उनकी तलाक की खबरों को काफी हवा में हुई है.

Leave a Comment