जब शालिनी पासी ने मुंडवा लिया था सिर, लोगों ने मारे ताने, इस वजह से हंसना भूल गई थी..

netflix’s लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स का तीसरा सीजन खूब धमाल मचा रहा है इस बार दिल्ली की शानदार लेडीज के जुड़ने से इस सीरीज में एक नया ट्विस्ट आ गया है खास तौर से पोस्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी ने टशन में घूमना शो में शालिनी पासी जमकर लाइमलाइट चुरा रही हैं अब ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर कौन है यह शालिनी पासी जिनके बारे में इतनी बातें हो रही हैं शालिनी का जन्म दिल्ली में हुआ और यहीं से उन्होंने पढ़ाई भी पूरी की वह खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी ज्यादा टैलेंटेड भी हैं.

वह एक स्टेट लेवल पर जिम्नास्टिक भी कर चुकी हैं दिल्ली के बिजनेसमैन संजय पासी पोस्को ग्रुप के चेयरमैन हैं उनकी पत्नी का नाम शालिनी पासी है जो शालिनी माय आर्ट शालिनी पहल और शालिनी पासी आउट फाउंडेशन को रन करती हैं उन्होंने मैच नाम का एक ऑर्गेनाइजेशन भी बनाया है जो हैंडक्राफ्ट और फैशन से जुड़ा है यही नहीं शालिनी स्टेट लेवल की जिम्नास्ट भी रह चुकी है इन दिनों शालिनी फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के थर्ड सीजन में नजर आ रही हैं.

इस शो में उनका डेब्यू है और यही वजह है कि रिदमा कपूर सहानी और कल्याणी साह चावला के अलावा वह जैसे ही पहले बार पर्दे के सामने आई तो उनकी खूबसूरती देखकर हर कोई दीवाना हो गया वैसे आपको बता दें कि शालिनी पासी 48 साल की है लेकिन इसके बाद भी इनके आउटफिट का सिलेक्शन यंग लड़कियों से कम नहीं है और उनका यह ग्लैमरस स्टाइल लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

वैसे यह हसीना जब से लाइमलाइट में आई है तब से इनके बारे में आए दिन नए खुलासे भी होते रहते हैं इतनी फैबुलस लाइफ जीने के बाद भी क्या कोई मानेगा कि शालिनी की लाइफ में एक ऐसा भी फेज आया था जब वह बहुत इनसिक्योर थी लिनी पासी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपनी बड़ी नाक और डिलीवरी के बाद बढ़े वजन की वजह से काफी ज्यादा परेशान हो गई थी इस चीज को उनको एक्सेप्ट करने में काफी वक्त लगा था शालिनी ने बताया कि वह मुस्कुराना तक भूल गई थी और हंसते हुए इनसिक्योर फील करती थी.

ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी नाक चेहरे के मुकाबले काफी ज्यादा बड़ी है इसके अलावा हाल ही में शालिनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक समय था जब उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था और वह सिर्फ ब्लैक एंड वाइट कपड़े ही पहनती थी फैशन क्वीन ने इसके पीछे की वजह भी बताई उन्होंने 2013 के अपने एक इंसीडेंस के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उनका बेटा यूनिवर्सिटी पढ़ने चला गया था तो उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था.

शालिनी ने बताया मेरे बेटे के यूनिवर्सिटी में पढ़ने जाने के बाद मैंने सिर मुंडवा लिया था साथ ही मैं ब्लैक एंड वाइट कपड़े पहनती थी उन्होंने इसे अपनी लाइफ का टर्निंग पॉइंट बताया इस प्रक्रिया ने उन्हें सौंदर्य वादी बना दिया था शालिनी ने कहा इसके बाद से मेरी लाइफ निखर कर सामने आई मेरी स्पेशल शैली में पूरे रंग लौट आए यह अनुभव मेरे लिए वाकई बेस्ट था आपको बता दें कि शालिनी ने 1990 के दशक में बिजनेसमैन संजय पासी से शादी कर ली थी.

कपल का एक बेटा है जिसका नाम रॉबिन है सोशल मीडिया पर भी शालिनी को काफी एक्टिव देखा जाता है और उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं रिपोर्ट्स की माने तो कहा जाता है कि शालिनी दिल्ली में 20000 स्क्वायर फी ट के घर में रहती हैं शालिनी के इस अलीशान घर में 14 कमरे हैं कहा जाता है कि उनका घर किसी म्यूजियम से कम नहीं है.

रिपोर्ट्स की माने तो शालिनी ने अपने घर को बेहद कमाल के आर्ट डायरेक्शन से सजाया है शालिनी का घर सारी सुविधाओं से लेस और बेहद ग्लैमरस है इसी के साथ शालिनी भी आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल चल रही हैं शालिनी के लाइफ स्टाइल शालिनी के लुक्स और शालिनी के ग्लैमरस अवतार को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Leave a Comment