आलिया ने सास नीतू संग किया लक्ष्मी पूजन, तो सनी-बॉबी ने परिवार के साथ मनाया दिवाली का जश्न..

बॉलीवुड में खूब मना दिवाली का जश्न बॉलीवुड सितारों ने फैमिली संग धूम धान से किया लक्ष्मी पूजन मम्मी आलिया और पापा रणवीर के साथ दादी नीतू कपूर के घर पहुंची लिटिल राहा गोल्डन सूट में डडी आर के संग ट्विनिंग किए दिखी डैडी की बिटिया गरम धरम धर्मेंद्र के घर भी दिखा दिवाली का जलसा सनी बॉबी ने मिलकर दी फैंस को दिवाली की बधाइयां तो पापा बोनी कपूर के ऑफिस में लक्ष्मी पूजन के लिए बॉयफ्रेंड शिखर संघ पहुंची जानवी सिंघम के विलन अर्जुन कपूर के चेहरे पर भी दिखी.

जीत वाली खुशी 31 अक्टूबर की रात बॉलीवुड में भी दिवाली की धूम रही तमाम सितारों ने अपने-अपने परिवारों के संग रोशनी के त्यौहार दिवाली का जश्न मनाया और अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटो रही हैं सितारों के दिवाली सेलिब्रेशन की रंगारंग झलकी जिनमें से सबसे ज्यादा चर्चा में छाई है आलिया रणबीर की लिटिल प्रिंसेस राहा दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नीतू कपूर के घर पहुंचे आलिया और रणबीर बेटी के साथ नीतू कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुए इस दौरान तीनों ने मैचिंग आउटफिट्स कैरी किए थे.

रणबीर कपूर ऑल बेज लुक में नजर आए उन्होंने बेज और गोल्डन टच वाले कुर्ते पजामे के साथ बेस फुटवेयर कैरी की थी तो वहीं आलिया ने येलो पेस्टल पिंक और गोल्डन कलर के कॉमिनेशन का सूट कैरी किया इस लुक को उन्होंने काफी मिनिमल रखा और स्लीक बन के साथ हेयर डू कंप्लीट किया था आलिया बेटी राहा को गोद में लिए दिखी नन्ही राहा ने पापा से मैचिंग ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी की थी इस दौरान राहा ने अपने क्यूट एक्सप्रेशन से सभी का दिल जीत लिया.

दिवाली का जश्न गरम धरम धर्मेंद्र के घर में भी खूब मना सनी देओल ने अपने बंगले में दिवाली पार्टी होस्ट की जिसमें पूरा देओल परिवार एकजुट नजर आया उनके बंगले को दिए और लाइट से जगमग किया गया था सनी और बॉबी ने परिवार संग पपराजी को पोज दिए और दिवाली की शुभकामनाएं भी दी उन्होंने पपराजी को भी उनकी विशेस के लिए शुक्रिया अदा किया 14 नवंबर को बॉबी की फिल्म कंगवा भी रिलीज होने वाली है.

तो सनी पा जी अपने छोटे भाई की फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटेड नजर आए एक्टर वत्सल सेठ भी दिवाली पार्टी के लिए सनी देओल के घर पहुंचे सनी और बॉबी ने अपने तीनों बेटे आर्यमन करण और राजवीर देओल के साथ भी पेप्स को पोज दिए और अब आपको दिखाते हैं.

बोनी कपूर के परिवार का दिवाली सेलिब्रेशन लक्ष्मी पूजन के लिए बोनी कपूर बेटी खुशी के साथ अपने ऑफिस पहुंचे तो वहीं जानवी कपूर बॉयफ्रेंड शिखर धवन के साथ पापा के ऑफिस में लक्ष्मी पूजन के लिए पहुंची इस दौरान जानवी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आई उन्होंने पेस्टल कलर की साड़ी पहनी थी.

जिसमें वह दिवाली के दिए सी जगमगाती दिखी तो वहीं शिखर पहाड़िया ब्लू कुर्ते पजामे में खूब जच रहे थे अर्जुन कपूर और अंचला भी बोनी कपूर के ऑफिस में पूजा के लिए पहुंचे ऑफिस में लक्ष्मी पूजन के बाद यह सभी घर की मुखिया यानी बोनी और अनिल कपूर की मॉम निर्मल कपूर के घर दिवाली का जश्न मनाने पहुंचे.

Leave a Comment