दिवाली के मौके पर बच्चन परिवार में नहीं हुआ जलसा ऐश्वर्या अभिषेक के सेपरेशन न्यूज़ के बीच बच्चन का दिवाली सेलिब्रेशन भी रहा भी का ना जलसा ना प्रतीक्षा बच्चन के अंगना में कहीं नहीं दिखा दिवाली का जश्न बार-बार बहू और पोती के जिक्र से बच रहे हैं अमिताभ बच्चन तो फैंस ने बच्चन की फीकी दिवाली का जोड़ा अभी ऐश के सेपरेशन र कनेक्शन जी हां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का दिवाली जलसा टोटल भीका रहा यकीन करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन सच यही है कि बॉलीवुड की दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरों से इस साल बच्चन परिवार पूरी तरह से गायब रहा है.
31 अक्टूबर की रात देश भर में दिवाली की धूम रही तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी अपने-अपने दिवाली सेलिब्रेशन की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं जिन्हें फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन इन तस्वीरों में कहीं भी बच्चन परिवार के सदस्य नजर नहीं आ रहे हैं जैसा कि सब जानते हैं कि आज 1 नवंबर है यानी बच्चन बहू ऐश्वर्या राय का जन्मदिन दिवाली का शुभ दिन और ऐश्वर्या के 51 वें जन्मदिन का मौका ऐसे में सभी को लगा था.
कि दिवाली के मौके पर बच्चन परिवार में दोहरा जश्न देखने को मिलेगा लेकिन हुआ उम्मीद से उल्टा दिवाली की रात बच्चन परिवार कहीं नजर नहीं आया जैसा कि जग जाहिर है कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हर साल लक्ष्मी पूजा अपने सबसे पुराने बंगले प्रतिक्षा में ही करते हैं बीते साल भी बच्चन परिवार बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के बिना ही दिवाली पूजा के लिए प्रतीक्षा पहुंचे थे लेकिन इस साल तो ऐसा भी नहीं हुआ अमिताभ जया अभिषेक दिवाली के दिन घर के बाहर स्पॉट नहीं हुए.
और ना ही इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिवाली सेलिब्रेशन की कोई भी झलक दिखाई हां बी ने ट्वीट कर अपने चाहने वालों को दिवाली की बधाई जरूर दी वैसे इस साल बच्चन परिवार ने बॉलीवुड दिवाली पार्टी से भी दूरी बनाए रखी कभी अपने घर पर शानदार दिवाली पार्टीज होस्ट करने वाले बच्चन हर साल अलग-अलग दिवाली पार्टीज का भी हिस्सा बना करते थे लेकिन इस साल ऐश्वर्या अभिषेक समेत अमिताभ और जया बच्चन तक बच्चन फैमिली ने किसी भी दिवाली पार्टी में शिरकत नहीं.
की जिसके चलते अमिताभ बच्चन के बेटे बहू अभी ऐश के अलगा की खबरों को भी हवा मिल गई है जहां एक तरफ बच्चन की दिवाली पूरी तरह से फीकी रही वहीं निमृत कौर ने दियों से रोशन हुई दिवाली की झलक फैंस को जरूर दिखाई है जैसा कि सब जानते हैं कि बीते कुछ दिनों से अभिषेक का नाम निमृत कौर के साथ जोड़ा जा रहा है इन खबरों के चलते निमृत को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग का असर.
निमृत ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन पर बिल्कुल पड़ने नहीं दिया परिवार के साथ निमृत ने जमकर दिवाली बनाई और इस दिवाली सेलिब्रेशन की झलक उन्होंने स 16 में कई ऐसे मौके आए जब परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन बहु श्वर और पोती आराध्या के जिक्र से बचते और उन्हें टोटल इग्नोर करते दिखे दरअसल हाल ही में केबीसी 16 के एक एपिसोड में बिग बी ने फिल्म बंटी और बबली के फेमस सॉन्ग कजरारे पर बात की थी.
इस दौरान उन्होंने अभिषेक और रानी मुखर्जी के बारे में तो बात जरूर की लेकिन बहु ऐश्वर्या को लेकर कुछ नहीं कहा जिन्होंने गाने में उनके साथ खूब डांस किया था बिग बी का बहू को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देना दर्शकों को खूब चुभा था तो वहीं एक एपिसोड में बिग बी ने अपने नाती नाते नव्या और अगत के बारे में बात की लेकिन पोती आराध्या का जिक्र बिल्कुल नहीं किया था बिग बी का पोती के बारे में कुछ ना बोलना भी लोगों को हैरान कर गया था.
और ऐसा ही कुछ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान भी हुआ था जब अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ अंबानी के जलसा में शामिल हुए थे लेकिन घर की बहू ऐश्वर्या बेटी आराध के साथ अलग से इस महफिल का हिस्सा बनी थी जिसके बाद यह कहा जाने लगा था कि अमिताभ और जया ने बहू और पोती को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है.