ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन फिल्म उमराव जान की शूटिंग के वक्त एक दूसरे के करीब आए थे कपल ने कुछ वक्त बाद 2007 में शादी कर ली थी आज उनकी शादी को 17 साल गुजर गए हैं उनकी प्यारी सी बेटी है जिनका नाम आराध्या बच्चन है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि वह शादी के बाद कुछ सालों तक रोजाना लड़ते थे अभिषेक और ऐश्वर्या ने अलग-अलग इंटरव्यू में बताया था.
कि हर दिन लड़ते थे हालांकि अभिषेक ने साफ कर दिया था कि उनके बीच तेज झगड़े नहीं होते थे बल्कि वह मतभेद जताने जैसे थे अभिषेक और ऐश्वर्या से साल 2010 में वोग इंडिया ने एक इंटरव्यू में पूछा था कि उनके बीच कितनी लड़ाई होती है तब ऐश्वर्या ने कबूल करते हुए कहा था कि वह हर रोज झगड़ते हैं अभिषेक ने तब सफाई देते हुए कहा था कि पर वह असहमति जताने जैसे थे ना कि लड़ाई जैसे वह गंभीर नहीं थे.
बल्कि हेल्दी थे अगर ऐसा नहीं होता तो रस्ता आज ऐश्वर्या को जब बताया कि अभिषेक ने कहा था कि आप दोनों हर रोज लड़ते हो तो इसमें कितनी सच्चाई है पूर्व मिस वर्ल्ड ने तब बड़ी होशियारी से जवाब दिया था और कहा था मेरा यही मतलब है जब मैं कहती हूं कि हम 10 साल से साथ हैं हम शादी के पहले से सामान्य थे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन कुछ वक्त पहले पब्लिक के सामने आए थे तो लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था.
कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं है ऐश्वर्या राय अनंत की शादी में अलग नजर आई जबकि शादी में बच्चन परिवार भी मौजूद था कपल की तलाक की अफवाह छा गई थी जिसके बाद अभिषेक बच्चन ने सामने आकर इसका खंडन किया था फिलहाल आपका ऐश्वर्या से झगड़े वाले खुलासे पर क्या कहना है हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं.