के बाद नई बीमारी ने बढ़ाई हिना खान की मुश्किलें म्यूकोसाइटिस की वजह से मुश्किल हुआ खाना पीना दिन रात दर्द में तड़प रही है हिना पोस्ट शेयर कर फैंस से मांगी मदद जी हां से जूझ रही हिना खान के सामने अब एक नई चुनौती आ गई है जिसने एक्ट्रेस की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है दर्द में हिना दिन रात तड़प रही हैं यहां तक कि उनके लिए खाना प ना भी मुश्किल हो गया है और यह जानकारी खुद हिना ने सोशल मीडिया के जरिए दी है साथ ही साथ फैंस से हिना ने मदद भी मांगी है जैसा कि जग जाहिर है.
कि स्टेज थ के से जूझ रही हिना खान सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं हिना अपनी हेल्थ अपडेट भी फैंस को देती रहती हैं ट्रीटमेंट के दौरान उनकी सेहत में जितने भी उतार चढ़ाव आ रहे हैं हीना हर जानकारी अपने फैंस के साथ साझा करती है और इस बार हिना ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए कुछ ऐसा बताया है जिसने फैंस की चिंता भी बढ़ा दी है हिना ने बताया है कि कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट उनकी बॉडी में दिखने लगा है उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है जिसके चलते उन्हें खाना पना भी मुश्किल हो गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए हिना ने अपने पोस्ट में लिखा है कि कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट म्यूकोसाइटिस जबकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह ले रही हूं अगर आप में से कोई कोई इससे गुजर रहा है और कोई कारगर इलाज जानता है तो प्लीज सुझाव दें बहुत मुश्किल होता है जब आप कुछ खा नहीं पाते यह मेरी बहुत हेल्प करेगा हिना के ये पोस्ट शेयर करने के बाद जहां फैंस की उनके लिए चिंता बढ़ गई वहीं कुछ फैंस लगातार एक्ट्रेस को म्यूकोसाइटिस से राहत के लिए सुझाव दे रहे हैं बता दें कि म्यूकोसाइटिस बीमारी एक तरह की मेडिकल कंडीशन होती है.
जिसमें रोगी की म्यूकस मेंब्रेन डैमेज हो जाती है यह इंसान के मुंह और गले में होती है म्यूकोसाइटिस के चलते डाइजेस्टिव और रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट इसमें डैमेज हो सकता है मुंह के अंदर सूजन हो जाती है जिसके कारण कुछ भी खाना पना रोगी के लिए मुश्किल हो जाता है डॉक्टरों के मुताबिक कीमोथेरेपी के दौरान रोगी को म्यूकोसाइटिस का होना एक आम समस्या है और फिलहाल इसी समस्या से हिना खान भी जूझ रही हैं बता दें कि बीते दिनों ही हिना खान ने वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी थी कि उनकी पांच कीमोथेरेपी कंप्लीट हो गई हैं.
लेकिन अभी तीन और बाकी हैं इसी के साथ हिना ने बताया था कि कीमोथेरेपी के बाद उनकी हालत काफी खराब हो जाती है उनके लिए कुछ दिन बेहद दर्दनाक होते हैं तो कुछ दिन राहत वाले होते हैं ऐसे में वह कुछ दिनों के लिए खुद को सोशल मीडिया से डिस्कनेक्ट कर लेती हैं लेकिन जब वह थोड़ा बेहतर महसूस करती हैं तब वह अपनी हेल्थ अपडेट फैंस को देना नहीं भूलती हैं.