रेखा ने 10 सालों से नहीं की कोई फिल्म, कैसे वो लैविश लाइफ मैंटेन करती हैं ?…

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा 27 से 29 सितंबर तक अबू धाबी में होने वाले आईफा अवार्ड्स में परफॉर्म करने जा रही हैं और जाहिर है उस अवार्ड शो में डांस करने के बदले रेखा ने करोड़ों की फीस ली होगी जी हां रेखा भले ही फिल्मों में काम नहीं करती लेकिन जब-जब वह कहीं जाती हैं तो अच्छी खासी उनको फीस मिलती है रेखा पिछले 10 साल से फिल्मों में नजर नहीं आई लेकिन आज भी वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं लोग देखना चाहते हैं उनको लोग उनके बार में खबरें जानना चाहते हैं तो आने वाले दिनों में अबू धाबी में उमराव जान बनकर स्टेज पर डांस करेंगी रेखा तो और इसके लिए जाहिर है.

कि उनको अच्छी खासी फीस भी मिलेगी भले ही रेखा फिल्मों में काम नहीं करती लेकिन अभी भी वह बहुत लविश लाइफस्टाइल मेंटेन करती हैं बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस के मुकाबले उनकी भी अच्छी खासी कमाई होती है भले ही वह फिल्मों में काम नहीं कर रही हो इसकी वजह यह है कि रेखा ने साउथ में कई सारे घर ले रखे हैं और उन तमाम घरों को को उन्होंने किराए प चढ़ा रखा है और इससे उनको हर महीने लाखों की आमदनी होती है यही नहीं रेखा राज्यसभा सांसद भी रही हैं तो रेखा को जब भी वहां से जो है उनको पेंशन भी मिलती है और वहां उनको जो सुविधाएं मिलनी चाहिए.

एक पूर्व सांसद को वो भी उनको मिलती है यही नहीं बिल बोर्ड्स पे अगर उनकी तस्वीर लगती है तो उसके लिए भी वो ठ से ₹ लाख चार्ज करती हैं रेखा ने बॉलीवुड में एक लंबे समय तक काम किया है और उन्होंने अपने कमाए हुए पैसों को बहुत सही जगह पर इन्वेस्ट किया है मसलन उन्होंने बहुत सारी एफडी करवाई हुई है और उससे भी उनको बहुत अच्छे पैसे मिलते हैं यही वजह है कि रेखा आज बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेस के मुकाबले उतनी ही शानो शौकत वाली जिंदगी जी रही है रेखा ने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्में की उनको नेशनल अवार्ड मिला फिल्म उमराव जान के लिए यही नहीं उनको पद्मश्री भी मिल चुका है और रेखा अपने आप में एक बहुत रहस्यमय कहानी मानी जाती है.

बॉलीवुड के लिए उन्होंने बढ़िया फिल्में की बढ़िया डांस किया अपनी फिल्मों में और यही बात है कि आज 69 इयर्स की एज में भी वो बॉलीवुड के अवार्ड शोज में जाकर डांस करती हैं रेखा ने अपनी योग फिटनेस को मेंटेन करके रखा है व योगा करती हैं एक्सरसाइज करती हैं और अपनी खूबसूरती को उन्होंने बरकरार रखा है उनके दौर की तमाम एक्ट्रेसेस पर उम्र का असर साफ दिखता है चाहे व जया बच्चन हो जीन तमान हो मुमताज हो तमाम एक्ट्रेसेस जो हैं उनके सामने कहीं ना कहीं देखा जाए तो फिटनेस के लिहाज से थोड़ी फीकी रहती हैं लेकिन रेखा ने वक्त के साथ खुद को बदला है वक्त के साथ उनका फैशन बदला है उनका फिटनेस पर उन्होंने ध्यान दिया है और यही वजह है कि रेखा आज भी सदा बहार है.

Leave a Comment