लाहौर 1947 गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल के पास कई सारी फिल्में हैं जिसमें से एक है जाट जो कि 10 अप्रैल को रिलीज़ भी होने वाली है जाट के प्रमोशन के दौरान ही सनी देओल ने अपनी अगली फिल्म लाहौर 1947 पर बात की बताया कि लाहौर 1947 की शूटिंग उन्होंने जाट से पहले पूरी कर ली थी मगर आमिर खान की वजह से इस फिल्म की रिलीज़ में अभी और वक्त लगेगा.
पिंक मिला की रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने बताया कि लाहौर 1947 के पोस्ट प्रोडक्शन में बहुत समय लग रहा है आमिर इस फिल्म को बिल्कुल परफेक्ट बनाना चाहते हैं इसलिए इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर ज्यादा टाइम दिया जा रहा है सनी देओल ने कहा वो फिल्म डेफिनेटली आ रही है हुआ यूं कि वो फिल्म मैंने पहले शुरू की थी उसकी काफी शूटिंग पूरी हो चुकी थी उसके बाद मैंने जाट शुरू की मगर उसमें थोड़ा सा वक्त इसलिए भी लग रहा है क्योंकि आमिर खान उस पिक्चर के प्रोड्यूसर हैं वो इस फिल्म के लिए समय ले रहे हैं वो इस फिल्म को एडिट करना चाहते हैं सब कुछ देखना समझना चाहते हैं वो हर चीज को परफेक्ट बनाना चाहते हैं.
लाहौर 1947 बंटवारे के बैक ड्रॉप पर बनी कहानी है यह भारत पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त की मौजूदा स्थिति को बताएगी बीते दिनों पिंकविला ने ही सोर्स के हवाले से एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें बताया गया था कि फिल्म में अलग लेवल का ड्रामा और इमोशन होगा फिल्म के एक सीन के बारे में भी बताया गया था फिल्म में एक सीक्वेंस है जो एक घर और उसके मालिकाना अधिकार के इर्द-गिर्द है.
इस सीन को देखकर कोई भी सनी देओल की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा उनकी इंटेंसिटी के लिए लोग उन्हें याद रखेंगे यह एक लार्जर देन लाइफ सीक्वेंस होगा ऐसा मोमेंट होगा जिसमें सनी की परफॉर्मेंस को लोग भूल नहीं पाएंगे इस सीन को देखकर लोगों को कदर एक प्रेम कथा का वो सीन याद आ जाएगा जिसमें वो सकीना के लिए सनी का किरदार स्टैंड लेता है.
वैसे लाहौर 1947 में सनी देओल सालों बाद राजकुमार संतोषी के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं संतोषी इस फिल्म के डायरेक्टर हैं जो इससे पहले सनी देओल के साथ दामिनी घायल और घातक जैसी फिल्में बना चुके हैं यह फिल्में कल्ट क्लासिक रही वहीं आमिर खान के साथ उन्होंने अंदाज अपना-अपना बनाई थी.
यह सारी फिल्में ही अव्वल दर्जे की हैं अब देखना होगा लाहौर 1947 में मेकर्स क्या जादू क्रिएट करते हैं खबर यह भी है कि इस फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी होगा वो छोटा मगर जरूरी रोल निभाएंगे इसके अलावा मूवी में प्रीति जिंटा शबाना आजमी अली फजल करण देओल और कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे.