एटली के साथ A6 क्यों नहीं बनी, सलमान ने साफ-साफ बता दिया

शाहरुख खान की जवान के बाद डायरेक्टर एटली हिंदी पट्टी में काफी पॉपुलर हो गए उनकी अगली फिल्म का इंतजार जनता भी करने लगी खबर आई कि एटली सलमान खान के साथ एक बिग बजट एक्शन फिल्म बनाएंगे जिसका टेंटेटिव टाइटल A6 था इसकी स्क्रिप्टिंग कास्टिंग और प्रोडक्शन को लेकर समय-समय पर अपडेट्स आते रहे.

मगर फिर पता लगा कि प्रोड्यूसर्स ने बजट के चलते इस फिल्म को फिलहाल के लिए रोक दिया अब सलमान खान ने एटली के साथ कोलैबोरेशन और A6 के बंद होने पर बात की है बताया कि यह फिल्म क्यों नहीं बन पाई सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर का प्रमोशन कर रहे हैं इसी प्रमोशन के दौरान जब उनसे एटली वाली फिल्म को लेकर बात की गई तो वो बोले मुझे नहीं लगता कि यह फिल्म अभी बन रही है यह एक वक्त पर बन रही थी हमने बहुत कोशिश की हर संभव प्रयास किया कि यह फिल्म बने मगर हम सफल नहीं हो पाए मुझे बिल्कुल ठीक-ठीक तो नहीं मालूम कि इसके पीछे क्या वजह है मगर लगता है कि फिल्म का हाई बजट की वजह होगी जिसके कारण इसे फिलहाल के लिए रोक दिया गया तो अब मेरे पास एक और फिल्म करने का समय है फिर उसके बाद मैं एक और फिल्म करूंगा.

रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान तमिल फिल्म आमिरन के डायरेक्टर राजकुमार पीरिया सामी के साथ एक फिल्म कर सकते हैं इसके अलावा वो संजय दत्त के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं पिछले दिनों बॉलीवुड हंगामा ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें बताया गया था कि एटली ने सलमान के सामने फिल्म के बढ़ते बजट और इसके बंद होने की बात रखी साथ ही उनके साथ किसी दूसरे प्रोजेक्ट पर साथ काम करने का वादा भी किया हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एटली ने सलमान से A6 के बंद होने पर माफी भी मांगी थी सूत्रों के हवाले से छापा गया एटली ने पिछले दिनों सलमान खान से मुलाकात की थी उन्हें यह सारी बातें बताई सलमान ने भी उनकी बात सुनी और समझी एटली ने सलमान से माफी मांगी और वादा किया कि वो अलू अर्जुन के साथ अगली फिल्म खत्म करके 2026 तक उनके साथ कोलैबोरेट करेंगे .

सलमान के साथ कोलैबोरेट करने से पहले एटली एक दूसरी फिल्म बनाएंगे अब एटली और सलमान दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं एटली अलू अर्जुन के साथ अपनी अलग फिल्म बनाने वाले हैं उसे अब A6 के नाम से बुलाया जाएगा क्योंकि ये एटली की छठवीं डायरेक्टोरियल फिल्म होगी अलू अर्जुन ने फिल्म के लिए हामी भी भर दी फिलहाल इसकी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है उधर सलमान खान के सिकंदर 30 मार्च को आ रही है जिसके बाद वो संजय दत्त वाली फिल्म पर काम शुरू करेंगे

Leave a Comment