शादी को हुए 9 साल,43 की उम्र में एक्टर बनना चाहता है पिता, बीवी बोली-अभी कुत्ते-बिल्ली पाल रही हूं!

43 की उम्र में गौरव खन्ना को खलने लगी है बच्चे की कमी शादी के पूरे होने जा रहे हैं 9 साल लेकिन आज तक अंगना में नहीं गूंजी नन्हे मुन्ने की किलकारी गौरव के दिल में जागी पापा बनने की इच्छा लेकिन मां नहीं बनना चाहती है बीवी आकांक्षा फिर डॉग और बिल्ली की कर रही है बच्चों की तरह परवरिश भाई गौरव खन्ना को कौन नहीं जानता सीरियल अनुपमा में अनुज बनकर गौरव ने आदर्श भेजा पति और पिता का रोल प्ले करके बरसों तक टीवी दर्शकों के दिलों पर राज किया .

आजकल गौरव सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में अपने कुकिंग स्किल्स का जौहर दिखा रहे हैं और मजेदार जायकेदार खाना बनाकर जजेस का दिल भी खूब जीत रहे हैं गौरव को किचन में खाना बनाते देख उनके हर एक फीमेल फैन यही कह रही है कि पति हो तो ऐसा इतना ही नहीं गौरव और आकांक्षा की लव स्टोरी फरा खान को भी इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने इस पर एक फिल्म बनाने की इच्छा भी जाहिर कर दी थी.

वैसे इससे पहले बीते दिनों ही गौरव अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में भी छाए जब टीवी खबरों के गलियारे में यह चर्चा जोर शोर से छिड़ी थी कि शादी के ऑलमोस्ट 9 साल बाद गौरव और आकांक्षा अपने चाहने वालों को गुड न्यूज़ सुनाने जा रहे हैं दोनों पहले बेबी के पेरेंट्स बनने वाले हैं हालांकि बाद में यह खबरें महज अफवाह निकली थी तो इसके बाद एक इंटरव्यू में खुद गौरव की पत्नी आकांक्षा ने बेबी प्लानिंग को लेकर बात की थी अपने इस इंटरव्यू में आकांक्षा ने साफ कहा था कि गौरव तो पिता बनने के लिए बेकरार है लेकिन वह मां बनने के लिए तैयार नहीं है आकांक्षा ने कहा था कि वह ऑलरेडी एक बड़े बच्चे की देखभाल कर रही हैं और गौरव के साथ अपने डॉग और बिल्ली को भी पाल रही हैं इस बारे में बात करते हुए आकांक्षा ने कहा था बच्चा है मेरे पास मेरा पति मेरी सास ने इतना लंबा चौड़ा बच्चा भेजा है.

इससे बड़ा बच्चा हो ही नहीं सकता और मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को दूसरों की लाइफ की इतनी क्यों पड़ी है पहले लोग कहते हैं शादी कर लो फिर कहते हैं बच्चा कर लो एक बच्चा हो जाएगा तो कहेंगे दूसरा भी कर लो एक औरत होने के नाते मुझे यह एहसास हुआ कि लोग तो कभी खुश हो ही नहीं सकते वहीं पति को लेकर आकांक्षा ने आगे यह भी कहा था गौरव को हमेशा से बच्चे चाहिए थे.

लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि मैं बच्चे के लिए रेडी नहीं हूं तो उन्होंने फिर मुझे कभी इसके लिए नहीं कहा अब आकांक्षा के इस बयान ने इतना साफ कर दिया था कि शादी के 9 साल पूरे हो जाने के बावजूद भी वह मां नहीं बनना चाहती हैं बात गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की करें तो इनकी लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है दोनों पहली बार एक ऑडिटोरियम में एक दूसरे से मिले थे उस समय आकांक्षा इंडस्ट्री में नई थी वहीं गौरव टीवी के कई शोज़ में काम कर चुके थे इस दौरान अनुज ने उन्हें एक्टिंग के गुण भी सिखाए थे तो पहली मुलाकात के बाद गौरव और आकांक्षा की दोस्ती हो गई जिसके बाद गौरव को पता ही नहीं चला कि कब वह आकांक्षा को अपना दिल दे बैठे इसके बाद दोनों ने अपने परिवारों को भी जल्द अपने रिश्ते के लिए मना लिया था और गौरव और आकांक्षा ने शादी करने का फैसला लिया दोनों ने 24 नवंबर 2016 को सात फेरे ले लिए थे दोनों की शादी को 9 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है लेकिन अभी तक कोई गुड न्यूज़ इस कब ने अपने फैंस को नहीं सुनाई है.

Leave a Comment