हम लोग भी कर रहे हैं गोविंदा की पूरी फैमिली कल एक इवेंट में नजर आई सुनीता अपने दोनों बच्चों के साथ इस इवेंट के रेड कारपेट पर पैप्स के लिए पोस्ट करती नजर आई नहीं नजर आए तो सिर्फ गोविंदा गोविंदा के खिलाफ चाहे इंडस्ट्री ने जो कुछ पॉलिटिक्स की हो लेकिन पब्लिक ने गोविंदा को हमेशा प्यार किया है और गोविंदा की एक हंसी के लिए उन्हें देखने के लिए पब्लिक मरी जाती है.
लेकिन कल जब अपने पूरे परिवार के साथ गोविंदा नजर नहीं आए उनकी फैमिली के सभी मेंबर थे सिर्फ गोविंदा वहां पर मौजूद नहीं थे तो पैप्स भी रुक नहीं पाए और पैप्स ने गोविंदा की वाइफ सुनीता से और बच्चों से पूछ ही लिया कि गोविंदा जी कहां है पहले तो सुनीता ने रिएक्ट किया ऐसे जैसे उन्होंने सवाल सुना ही नहीं हो लेकिन उसके बाद फिर से जब पैप्स ने पूछा कि गोविंदा जी कहां है तो सुनीता ने कहा कि वो लेट आएंगे लास्ट लोग भी कर रहे हैं.
यह कहीं ना कहीं तंज था गोविंदा पर फैली इंडस्ट्री में उन बातों पर जहां पर लोग कहते हैं कि गोविंदा हमेशा लेट आते हैं हालांकि सुनीता ने यह डायलॉग बिल्कुल मजाकिया वे में बोला था लेकिन पैप्स रुके नहीं पैप्स ने एक बार फिर से पूछा कि गोविंदा कहां है तब सुनीता ने कहा हंसते हुए फिर से कि हम खुद ढूंढ रहे हैं पैप्स का गोविंदा के बारे में पूछना और जोर देना कि गोविंदा क्यों नहीं आए यह जायज भी इसलिए है क्योंकि कुछ समय पहले ही गोविंदा और सुनीता के सेपरेशन की खबरें आई थी दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और गोविंदा के मैनेजर ने यह बात कंफर्म भी की थी कि सुनीता ने कुछ महीने पहले डिवोर्स का लीगल पेपर भेजा था हालांकि वो डिवोर्स अभी किस लेवल पर है या डिवोर्स हुआ है नहीं हुआ है यह किसी को नहीं पता बट सुनीता जब अकेले बच्चों के साथ आई और गोविंदा मौजूद नहीं थे तो कहीं ना कहीं यह एक हिंट हो गया है कि कुछ तो दिक्कत हस्बैंड वाइफ में जरूर चल रही है.
सोशल मीडिया पर जब लोगों ने गोविंदा को नहीं देखा और गोविंदा मिसिंग रहे तो उनका भी दिल टूट गया एक यूजर ने कहा कि गोविंदा की वजह से हम सुनीता या उनके बच्चों को जानते हैं और आज यह लोग साथ है गोविंदा को अकेला छोड़ दिया है गोविंदा की कहानियां सब जानते हैं कि उन्होंने अपने पूरे परिवार को मदद की है उसके बावजूद आज गोविंदा अकेले हुए हैं वहीं कई लोगों ने सुनीता की भी तारीफ की है कहा कि फैमिली में परिवार में पतिप के बीच कितना ही झगड़ा क्यों ना चल रहा हो यह मस्त रहती है और सिचुएशन को अच्छे से हैंडल करती है वहीं कई लोगों ने जब गोविंदा को नहीं देखा रेड कारपेट पर तो यह तक कमेंट करके चुटकी ले ली कि कहीं सुनीता गोविंदा को नीले ड्रम में तो नहीं डालकर आई.