ऐसा क्या हुआ था 7 साल पहले? 23 जून को ही सोनाक्षी जहीर ने क्यों की शादी?…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जोहिर इकबाल ने 23 जून को शादी की पर क्या आप जानते हैं कि उन्होंने यही डेट क्यों चुनी इसका सा साल पहले एक अहम दिन से खास कनेक्शन है तो चलिए पहले जानते हैं कि दोनों की कहानी शुरू कहां से हुई सुनाक्षी सन् और जाहिर इकबाल के इस प्यार की कहानी सलमान खान की वजह से शुरू हुई थी सलमान खान ने जोहिर इकबाल को साल 2019 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म नोटबुक में लॉन्च किया था सलमान खान और जोहिर इकबाल के पिता इकबाल रतन सिंह काफी अच्छे दोस्त हैं ऐसी खबरें हैं कि सुनाक्षी और जहीर पहली बार सलमान खान के होस्ट किए गए एक पार्टी में मिले थे इस शुरुआती मुलाकात से उनकी दोस्ती शुरू हुई जो बाद में प्यार में बदल गया जोहिर इकबाल को सोनाक्षी के साथ कई बार स्पॉट किया गया तमाम अफवाह भी फैली लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नाम नहीं दिया.

साल 2023 में उनके इस रिश्ते पर मुहर तब लगी जब सोनाक्षी और जहीर को आयुष शर्मा और अर्पिता खान की ईद पार्टी में एक कपल की तरह एंट्री करते हुए देखा गया इसके बाद उनके रिश्ते के बारे में सभी रूमर्स पर फुल स्टॉप लग गया सोनाक्षी और जहीर दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत दिखाई देते हैं हाल ही में उनके इंटरफेथ मैरिज को लेकर सवाल उठे तो एक्ट्रेस ने साफ कहा कि इससे आपका कोई लेना देना नहीं अपने काम से काम रखें सुनाक्षी सना उम्र में भी जोहिर इकबाल से बड़ी है सोनाक्षी जहां 37 साल की है वहीं जोहिर इकबाल 35 साल के हैं नेटवर्थ के मामले में भी सोनाक्षी सनहा जोहिर इकबाल से आगे हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनाक्षी सनहा की कुल नेटवर्थ करीब 85 करोड़ रपए है.

वहीं अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर इकबाल विज्ञापन मॉडलिंग और फिल्मों से करीब एक से 2 करोड़ रुपए कमाते हैं अब जानते हैं कि कपल ने यही डेट क्यों चुनी इसका सा साल पहले एक अहम दिन से खास कनेक्शन है सोनाक्षी सना और जाहिर इकबाल ने फिल्म डबल एक्सल में साथ काम किया था और अनुमान लगाया जाने लगा था कि तभी से उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था पर सच तो यह है कि दोनों इससे कई साल पहले से एक दूसरे को डेट कर रहे थे पर उनकी मोहब्बत अब जाकर मुकम्मल हुई सुनाक्षी सना और जोहिर इकबाल ने शादी के लिए 23 जून की डेट इसलिए चुनी क्योंकि इसी दिन 7 साल पहले साल 2017 में उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ था.

पहली नजर में ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थ और ठान लिया था कि एक दूसरे को ही हमसफर बनाना है सुनाक्षी सेना और जाहिर इकबाल ने एक पोस्ट में शादी की तारीख 23 जून चुनने की वजह बताई और साथ में शादी की फोटोस भी शेयर की सोनाक्षी और जहीर ने अपने अकाउंट पर लिखा कि आज ही के दिन 7 साल पहले हमने एक दूसरे की आंखों में प्यार का पवित्र रूप देखा और ठान लिया था कि इसे सहेज कर रखेंगे आज उसी प्यार ने हमें सभी चुनौतियों को जीतने की हिम्मत दी और रास्ता दिखाया हमारे दोनों परिवारों और दोनों देवताओं के आशीर्वाद से हम अब पति-पत्नी हैं बता दें कि इस रिश्ते को मुकाम तक पहुंचाने के लिए जाहिर इकबाल और सुनाक्षी सिन्हा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी के पेरेंट्स और दोनों भाई इस इंटरफेथ मैरिज के लिए तैयार नहीं थे बीच में ऐसी खबरें भी आई थी कि सोन्हा परिवार के सदस्य इस शादी में शामिल नहीं होंगे लेकिन सत्रोहन सिन्हा ने एक इंटरव्यू में इसका खंडन किया था और कहा था कि उनकी बेटी की खुशी में ही उनकी खुशी है सत्रोहन सिन्हा ने कहा था कि शादी को लेकर हर घर में झगड़े होते हैं लेकिन जो तनाव था वह अब खत्म हो गया है शादी में सत्रोहन सिन्हा और पूनम सिन्हा शामिल हुए और अपनी बेटी को आशीर्वाद भी दिया.

Leave a Comment