दोस्तों आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे सलमान खान के साथ जुड़वा और बंधन में काम करने के बाद सुपरस्टार बन गई अभिनेत्री अब कई सालों से फिल्मी दुनिया से दूर है और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी नीज जिंदगी सवालों के घेरे में थी जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि रंबा है रंबा को आखिरी बार 2011 में मलयालम फिल्म फिल्म स्टार में देखा गया।
इसके बाद से ही वह फिल्मी दुनिया से नदारद है रंबा ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी रंभा ने कनाडा बेस बिजनेसमैन इंद्र कुमार पद्मनाथन से 2010 में शादी की थी रंबा इसके बाद टोरंटो शिफ्ट हो गई व तीन बच्चों दो बेटियों और एक बेटे की मां है हालांकि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब रहबा की नीज जिंदगी डावा डोल हो गई थी शादी के कुछ साल बाद 2016 में खबरें आई थी कि रंबा का पति पहले से शादीशुदा है हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने आरोप लगाया।
कि उनके पति इंद्र कुमार पद्मनाथन की शादी दुष्यंत नाम की महिला से हुई थी उन्होंने जोर देकर कहा था कि उसके उसे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं उस वक्त एक्ट्रेस द्वारा अपने पति से तलाक की अर्जी दाखिल करने की खबरें आई थी लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने अपने तलाक की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने पति के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है।
यह भी पढे: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता का हुआ अचानक निधन, नाम जानकार हेरान रह जायेगे आप…
रंबा का जन्म 5 जून को विजयवाड़ा में हुआ था उनके जन्म का नाम विजय लक्ष्मी है जब रंबा सातवीं कक्षा में थी तो उन्होंने अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में हिस्सा लिया था कार्यक्रम के दान निर्देशक हरि हरण भी मौजूद थे और मलयालम फिल्म सरगम से अभिनय का मौका देने से पहले वे कई सालों तक रंबा के संपर्क में रहे थे।
रंबा ने हिंदी तेलुगु तामिल मलयालम कन्नड बंगाली भौजपुरी और अंग्रेजी फिल्मों में भी अभिनय किया है अपने पूरे करियर में रंभा ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार ममूटी रजनीकांत कमल हसन विजयकांत चिरंजीवी वेंकटेश मोहनलाल जैसे लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ जोड़ी बनाई हैं