दोस्तों मनोज वाजपेई की बायोग्राफी जिसे पीयूष पांडे ने लिखा इसमें एक्टर ने अपने इंटरफेथ मैरिज को लेकर खुलासा किया ब्राह्मण फैमिली से आने वाले मनोज वाजपेई ने उस दौर में मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाली सबाना रजा से शादी की थी जब दूसरे धर्मों में शादी करना काफी चौकाने वाला था।
ऐसे में बिहार से ताल्लुक रखने वाले एक्टर ने अपनी बायोग्राफी में सबाना रजा से शादी करने पर अपनी फैमिली के रिएक्शन पर बात की मनोज और सबाना ने कई साल तक एक दूसरे को डेट कर फिर शादी के बंधन में बंधे थे इस दौरान सबाना को अपनी फैमिली से मिलाने लगे थे जब मनोज की बहन पूनम मां बनी तो सबाना उनके लिए तोहफा लेकर पहुंची।
और बाद में वे मनोज की छोटी बहन की शादी के फंक्शन में भी शिरकत करने पहुंची जिसके बाद उनका रिलेशनशिप ऑफिशियल हो गया दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर मनोज वाजपई ने अपने परिवार के रिएक्शन पर बात की उन्होंने कहा मेरा परिवार सबाना के धर्म को लेकर फिक्र मंद रहा होगा लेकिन किसी ने से खुलकर जाहिर नहीं किया।
यह भी पढे: जानिए आज कहा गुम हो गई सलमान की हीरोइन रंभा, एक्टिंग छोड़ कर रही है आज ऐसा काम…
उन्होंने कोई दुख भी नहीं दिखाया वही सबाना का परिवार खुला और प्रोग्रेसिव था वे इंटरफेयर मैरिज के खिलाफ नहीं थे और उन्होंने इसे पूरी तरह साफ कर दिया था पीयूष पांडे बताते कि बिहार के पारंपरिक ब्राह्मण परिवार का उस दौर में मुस्लिम लड़की से शादी करना आसान नहीं था।
लेकिन हर कोई मनोज के जिद्दे स्वभाव से वाकिफ था मनोज और सबाना की शादी को लेकर एक्टर के पिता दिवंगत राधाकांत बाजपेई ने कहा था हमने शादी के बारे में कुछ नहीं कहा क्योंकि फिल्मी दुनिया में ऐसा ही होता है