दोस्तों एंटरटेनमेंट जगत से एक बुरी खबर अभी-अभी सामने आई है लेजेंड सिंगर पंकज उदास नहीं रहे हैं 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है पंकज की बेटी नाया बदास ने यह खबर खुद शेयर की है पोस्ट में उन्होंने लिखा है बहुत दुख के साथ हमें यह आपको बताना पड़ रहा है।
कि पद्मश्री पंकज उदास का 26 फरवरी 2024 को हमें छोड़कर चले गए वह लंबे समय से बीमार थे पंकज उदास के पीआर ने बताया कि 26 फरवरी की सुबह तकरीबन 11 बजे ब्रीज के एंडडी अस्पताल में पंकज जी ने आखिरी सांस ली लंबे समय से वह बीमार चल रहे थे बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।
सिंगर के जाने की खबर पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है पंकज जैसे गजल गायक का यह दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर रहा है पंकज उदास जी की बेटी नायाब ने बताया है कि उनके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे नायाब ने अपनी एक पोस्ट में निधन की जानकारी देते हुए लिखा है हम बहुत भारी मन से हैं आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है।
यह भी पढे: जब 17 साल की मुमताज ने तोड़ा शम्मी कपूर का दिल, इसलिए रिजेक्ट कर दिया था शादी का प्रपोजल…
कि पदम श्री पंकज उदास जी का आज 26 फरवरी 2024 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है पंकज जी के निधन की खबर बस कुछ वक्त पहले ही आई है इंडस्ट्री में यह बात अभी किसी को नहीं पता चली है लेकिन पंकज जी का जाना पूरी दुनिया की म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा झटका है पंकज जी का जन्म 17 मई 1951 को जैदपुर गुजरात में हुआ था।
जगजीत सिंह के साथ पंकज उदास ने लोगों को गजल से रूबरू कराया था उनकी गाई गजलें उनकी गाई गजलों और गानों के पूरी दुनिया में दीवाने हैं उन्हें साल 2006 में पदम श्री से भी सम्मानित किया गया था पंकज जी के निधन ने सबको तोड़ दिया है जब यह बात लोगों को पता चलेगी तो शायद उन्हें बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाएगा भगवान पंकज जी को अपने चरणों में स्थान दे