वरण धवन इटली के साथ अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन का काफी बढ़ चढ़कर प्रमोशन कर रहे हैं वरुण धवन यह फिल्म सक्सेसफुल हो जाए इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन वरुण धवन और उनकी सक्सेस के बीच में आ चुके हैं रविना टंडन के पति अनिल थडानी एक्चुअली वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के मेकर्स चाहते हैं कि जब यह फिल्म रिलीज हो तो उन्हें स्क्रीन शेयर ज्यादा मिले स्पेशली पीवीआर आइनॉक्स में कि सबसे ज्यादा शोज जो है 25 दिसंबर के बाद इन थिएटर्स में सबसे ज्यादा शोज वरुण धवन की बेबी जॉन के ही चले.
लेकिन इधर रविना टंडन के पति अनिल थडानी जो कि एक बड़े डिस्ट्रीब्यूटर है जिन्होंने हाल ही में रिलीज पुष्पा टू को डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है और अब क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां आ रही है तो अनिल थडानी चाहते हैं कि पुष्पा टू को भी उसका फायदा मिले तो ऐसे में अनिल थडानी ने पीवीआर आइनॉक्स को कह दिया है कि पुष्पा के जितने शोज आप अभी चला रहे हो 25 दिसंबर के बाद भी आपको पुष्पा के उतने ही शोज चलाने हैं.
आप उन शोज को कम नहीं कर सकते अगर आपने शोज कम किए तो मैं आपको पुष्पा 2 का एक शो चलाने का भी रिलीज ऑर्डर नहीं दूंगा यह शर्त अनिल थडानी ने रख दी है मल्टीप्लेक्स ओनर्स के सामने जिससे अब मल्टीप्लेक्स ओनर्स खुद कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर हम स्क्रीन को किस तरह से बांटे क्योंकि एक तरफ पुष्पा टू को उतना ही शेयर देना है इसके बीच में मुफसा फिल्म भी रिलीज हुई है.
और वरुण धवन बेबी जॉन के लिए भी ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स चाहते हैं तो इस स्क्रीन गेम ने वरुण धवन को बुरी तरह उलझा दिया है बेबी जॉन के मेकर्स यानी कि एटली और उनकी पूरी टीम मल्टीप्लेक्स ओनर्स और अनिल थडानी के साथ बातचीत करके इस मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है जल्द से जल्द वह चाहते हैं कि यह मामला सुलझ जाए क्योंकि अगर यह प्रॉब्लम रही तो बेबी जॉन के मेकर्स को पता ही नहीं चलेगा.
कि उन्हें कितनी स्क्रीन मिल रही है और अगर यह नहीं पता चला तो वह फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू नहीं कर पाएंगे ऐसे में फिल्म को ही भारी नुकसान होने वाला है यही कारण है कि वरुण धवन जल्द से जल्द इस इशू को रिसॉफ करवाना चाहते हैं लेकिन इधर अनिल थडानी वहीं के वहीं अड़े हुए हैं उन्हें भी शरिंग है कि पुष्पा टू में अभी भी पोटेंशियल है बॉक्स ऑफिस पर वो अभी भी कमा रही है तो कमाती हुई फिल्म को स्क्रीन से हटाना गलत होगा इसीलिए वोह भी अपनी फिल्म के लिए हक के लिए जो लड़ रहे हैं वह सही है लेकिन नई फिल्में जब रिलीज होनी है उनके लिए पुष्पा टू एक बड़ा कांटा साबित हो रही है.