16 में शादी 17 में जुड़वा बच्चे और 18 में तलाक उर्वशी ढोलकिया ने पहली बार अपना ऐसा दर्द बयां किया है जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप उठी है टेलीविजन इंडस्ट्री में आज भी यह कहा जाता है कि जैसी वैंप का रोल उर्वशी ढोलकिया ने कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका बनकर किया वैसा आज तक कोई और नहीं कर पाया हर सीरियल में वैसे तो एक बैंप होती है लेकिन उर्वशी की बराबरी तो करना दूर कोई कमौली के आसपास तक नहीं पहुंच पाती.
लेकिन इस एक्ट्रेस की कहानी में इतना दर्द है कि सुनकर लोगों का दिल दहल उठा है सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने पहली बार खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी किस तरह से एक आदमी ने नरक कर दी और वह कोई और नहीं बल्कि उनका पति था उर्वशी ने बताया कि वह 16 साल की उम्र में परियों वाली जिंदगी जीना चाहती थी वह बिल्कुल काम नहीं करना चाहती थी क्योंकि 6 साल की उम्र से वह काम करने लगी थी उर्वशी ने बातचीत में कहा मैं बेइंतहा प्यार में थी उस वक्त बतौर महिला शादी आपकी सबसे बड़ी जरूरत बताई जाती थी.
मेरी मां भी समाज की उस सोच का हिस्सा थी और कहती थी कि जो करना है करो लेकिन पहले शादी करनी होगी तब समाज भी वैसा था मैं 16 साल की थी बिल्कुल भी मैच्योर नहीं थी मैं अपने हस्बैंड को शादी से पहले ही करीब डेढ़ साल से जानती थी शादी के बाद मैं काम नहीं करना चाहती थी मैं सिंड्रेला की तरह जिंदगी जीना चाहती थी लेकिन फिर सपनों का वो बुलबुला फूट गया 16 की उम्र में शादी 17 की उम्र में जुड़वा बच्चे हुए और 18 की उम्र में मेरा तलाक हो गया तलाक इसलिए हुआ क्योंकि वह किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं चाहता था प्यार खत्म हो गया था.
उर्वशी ने बताया कि उनके बेटे इतने बड़े हो गए हैं लेकिन आज तक वह यह नहीं जानते कि उनका बाप कौन है वह अपने पिता से आज तक नहीं मिले हैं उर्वशी ने कहा कि जब उन्होंने अपने बेटों को पिता के बारे में बताने की कोशिश की तो उन्होंने मना कर दिया उर्वशी को इंडस्ट्री में करीब 38 साल हो चुके हैं वह देख भाई देख घर एक मंदिर कभी सौतन कभी सहेली मेहंदी तेरे नाम की और कहीं तो हो सहित कई शोज में काम कर चुकी हैं उर्वशी बिग बॉस सीजन सिक्स की विनर भी रही थी वेल उर्वशी के उस खुलासे पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.