पति से अलग माइके में क्यों रहती हैं श्वेता बच्चन क्या ऐश्वर्या और अभिषेक की तरह श्वेता भी हो गई हैं पति से अलग ससुराल छोड़कर क्यों बसी हैं अमिताभ के घर बच्चन परिवार से इन दिनों लगातार फूट की खबरें सामने आ रही हैं बह ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरें हर किसी की जुबान पर चढ़ चुकी हैं इन विवाद की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने प्रॉपर्टी को लेकर बड़ा फैसला किया है.
और अपना पसंदीदा बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता के नाम कर दिया है बताया गया है कि अमिताभ के इस कदम से ऐश्वर्या काफी नाराज हैं अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की खबरों के बीच अब श्वेता बच्चन के भी पति से सेपरेट होने की खबरें भी बाजार में गर्म हो गई हैं श्वेता बच्चन सालों से अपने पिता अमिताभ के साथ उनके घर में रहती हैं श्वेता की लाइफ हमेशा से बहुत रहस्यमय रही है लोग अब यह सीक्रेट जानने में लगे हुए हैं कि श्वेता अपने ससुराल और पति निखिल नंदा के साथ ना रहकर मुंबई में अपने माता-पिता के साथ क्यों रहती हैं.
शेता अभिषेक से उम्र में 2 साल बड़ी हैं महज 21 साल की उम्र में श्वेता ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी कर ली थी निखिल एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं उनकी मां ऋतु नंदा राज कपूर की बेटी हैं श्वेता शादी होकर अपने ससुराल दिल्ली जरूर चली गई लेकिन वह हमेशा से अपने पैरों पर खड़े होना चाहती थी और इसीलिए उन्होंने दिल्ली छोड़कर मुंबई की तरफ मूव किया इसमें उनका साथ उनके पति निखिल ने दिया.
साल 2006 में शैतान फैशन की दुनिया में कदम रखा और लॉरियल के लिए रैंप पर वॉक किया इस के साथ ही श्वेता ने बिजनेस की कमान भी संभाली साल 2018 में उन्होंने खुद का फैशन लेबल m एकए लॉन्च किया श्वेता बिजनेस ममन होने के साथ-साथ एक राइटर और ऑथर भी हैं वो कई न्यूज़पेपर के लिए आर्टिकल्स लिख चुकी हैं वो साल 2018 से कल्याण ज्वेलर्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं श्वेता के अपने पति निखिल के साथ बहुत गहरे रिश्ते हैं.
श्वेता अक्सर पति के पास दिल्ली जाती रहती हैं लेकिन काम की वजह से वोह मुंबई में ज्यादा रहती हैं मुंबई में रहने की वजह से वह ज्यादातर वक्त अपने माता-पिता अमिताभ और जया के साथ बिताती हैं हालांकि लोगों का मानना है कि श्वेता का अपने मायके में बहुत इंटरफेरेंस रहता है और इसीलिए आज अभिषेक और ऐश्वर्या का रिश्ता टूटने की दहलीज पर पहुंच गया है.