एक साल पहले ही उर्मिला के पति ने छोड़ दिया था उनका घर, देखिए उनका आशियाना..

यह है उर्मिला मतोंडकर का घर उनके मुस्लिम पति इसी घर में उनके साथ रहते थे आपको बता दें कि 10 साल छोटे बती मोहसीन अख्तर मीर से उर्मिला ले रही है तलाक एक्ट्रेस ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी है 6 महीने बाद उर्मिला कानूनन अपने पति से अलग हो जाएंगी हालांकि उनके पति एक साल पहले ही उनका यह घर छोड़कर जा चुके हैं बताया जा रहा है कि उर्मिला जबरन अपने पति से तलाक ले रही हैं हालांकि उनके पति उनसे अलग नहीं होना चाहते उर्मिला ने जब 3 मार्च 2016 को 10 साल छोटे शख्स से शादी की थी.

तब दुनिया चौक गई थी वहीं मोहसीन अख्तर मीर को शादी से पहले तक कोई जानता तक नहीं था देखा जाए तो उर्मिला अपने पति से ना सिर्फ उम्र में बड़ी है बल्कि हैसियत धन दौलत और पॉपुलर में भी उनसे कहीं आगे हैं शादी के बाद मोहसिन अख्तर मीर अपनी वाइफ उर्मिला के साथ इसी घर में रहते थे बता दें उर्मिला मतोंडकर 68.2 करोड़ प्रॉपर्टी की मालकिन है इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने 2019 के चुनावी हलफनामे में दी थी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्मिला के पास मुंबई में चार फ्लैट्स हैं जिनकी कीमत 27 करोड़ से ज्यादा है.

वहीं वह मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रहती हैं और वहां वह एक अपार्टमेंट में रहती हैं जिसमें पूरा फ्लोर उनका है उनके घर की कीमत है 9 करोड़ इस घर में वह 8 साल तक मोहसीन अख्तर मीर के साथ रही एक्ट्रेस का घर बेहद ही आलीशान होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है उनका होम डेकर ऐसा है जो आपको गोल्स दे सकता है उर्मिला अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें शेयर करती हैं आज हम आपको उनके बामरा वाले घर का पूरा वर्चुअल टूर कराएंगे उर्मिला के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा और खुला है हवादार भी है.

और यहां रोशनी खूब आती है इस जगह को बिजी पैटर्न और नेचुरल कलर से डिजाइन किया गया है उनके लिविंग रूम में वुडन प्लेटफॉर्म एक कमरे के हिस्से में साफ दिखता है फ्लावर पैटर्न सोफा और बेज रंगी कुर्सियां उनके लिविंग रूम को शानदार लुक देती हैं खूबसूरत कालीन पर कांच की टेबल रखी है जिसमें कैंडल और कांच के बाउल जैसी सजावट है मिरर विंडो के साथ क्रीम कलर के पर्दे उनके लिविंग रूम को कंप्लीट करते हैं एक स्टोन पिलर उर्मिला मतोंडकर के सिटिंग एरिया को डाइनिंग एरिया से अलग करता है.

लकड़ी की टेबल और सफेद कवर से ढकी कुर्सियों की टेबल इस एरिया को बहुत खूबसूरत दिखा रही हैं संग मरमर के फर्श पर चेस्टनट भूरे रंग के पैटर्न लकड़ी की कुर्सियां अच्छी दिख रही हैं कांच की टेबल पर एक्ट्रेस ने फूलों की खूबसूरत रंगोली बनाई हुई है उर्मिला के घर की बालकनी काफी बड़ी है यह पूरा इलाका बिल्कुल सफेद है और उन्होंने यहां पर तरह-तरह के फूल पौधे लगाए हैं उर्मिला के घर से समंदर का नजारा भी दिखता है वहीं उनकी बालकनी में सीटिंग एरिया भी बहुत अच्छा अच्छा है जहां बैठकर एक्ट्रेस खाली समय बिताती हैं.

उर्मिला की बालकनी की खास बात यह है कि इसके मिरर बाउंड्री के साथ-साथ वाइट कलर की खूबसूरत रेलिंग लगी है एक्ट्रेस के घर में एक संगमरमर की सीढ़ियां भी है जहां बैठकर वह अक्सर तस्वीरें खिंचवाते हैं इसी के बगल में एक ब्राउन कलर का मार्बल रखा है और दूसरी ओर ऑफ वाइट मार्बल सीढ़ियां बनाई गई हैं ब्लैक लोहे की रेलिंग के अलावा उनके घर में आसपास पौधे और पेंटिंग्स भी लगाया है.

देखा जाए तो ने अपने घर को बहुत ही खूबसूरती से सजाया है बहुत ही तसल्ली के साथ उन्होंने अपने घर का डेकोरेशन करवाया है आपको यह बता दें कि उर्मिला का एक फार्म हाउस भी है जहां वह अक्सर अपने पति के साथ जाकर छुट्टियां बिताया करती थी यही नहीं उर्मिला एक पेट लवर भी है और अक्सर वह अपने डॉग्स के साथ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

Leave a Comment