आई एम अ जोकिंग और आखिरी पास्ता जैसे डायलॉग्स बोल बोलकर लोगों को खूब हंसाने वाले एक्टर चंकी पांडे आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रहे हैं तो इस खास दिन पर उन्हें अपनी बेटर हाफ भावना से स्पेशल विश भी मिल चुका है हां लेकिन अब चंकी के जन्मदिन पर एक ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है कि एक्टर ने 62 साल की उम्र में अपना धर्म बदल लिया है जी हां इंटरनेट पर लोगों के बीच इस तरह की बातें हो रही हैं.
कि अनन्या के डियर पापा अब हिंदू से कृ बन चुके हैं अब भले ही इन बातों का दावा हम नहीं और सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं लेकिन सवाल तो यहां यही उठते हैं कि आखिर क्या वाकई इन दावों में कोई सच्चाई है भी या नहीं तो चलिए हमारी इस रिपोर्ट में बताते हैं आपको कि कहां से इन सारी बातों की चर्चा शुरू हुई और इसका सच क्या है तो दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में चंकी के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स वायरल हुए इनमें वो आदित्य पंचोली और स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल किसी क्रिश्चियन मिशनरी इवेंट में शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं.
तो एक्टर चंकी पांडे और आदित्य पंचोली ने इन वीडियोस में कुछ ऐसा कह दिया कि उसे देखकर लोग हैरान हो बैठे हैं आखिर इस वीडियो में चंकी बोलते हुए नजर जो आ रहे हैं कि मैं तो सबको बोलता हूं मेरी तो निकल पड़ी भाई मेरा इतना गुड लक हो गया जब से मेरे सर पर आपने हाथ डाला है मुझे आशीर्वाद दि प्रभु के लिए प्रार्थना करो हालेलुया ईश्वर भला करे सर आपने हमें यहां बुलाया और 10 सितंबर को मैं कभी भूलूंगा नहीं आपके पैगंबर बलजिंदर जी परमेश्वर जी ने बुलाया और मैंने प्रॉफिट को देखा मैं ऑलरेडी प्रॉफिट में आ गया हूं मेरा बैंक बैलेंस बढ़ गया है.
मेरा फैन बेस बढ़ गया है तो सोशल मीडिया पर जैसे ही ये क्लिप्स वायरल हुए तो इन्हें देख कई यूजर्स ने यह सवाल भी पूछना शुरू कर दिया कि क्या इन्होंने क्रिश्चियन धर्म अपना लिया है एक ने इस वीडियो को देखकर कहा ये इनकी अपकमिंग फिल्म या सीरीज के लिए प्रमोशनल हथकंडा है या इन्होंने क्रिश्चियन धर्म को अपना लिया है एक यूजर ने कहा चंकी पैसों के लिए कुछ भी कर सकते हैं तो एक और नेटीजन का कमेंट आया अनन्य के पापा क्रिश्चियन बन गए हैं क्या अब लोगों के रिएक्शंस तो लगातार इन वीडियोस पर देखने को मिल ही रहे हैं.
हालांकि जिस अंदाज में अनन्या के पापा स्टेज पर बातें कर रहे हैं उन्हें देख यही लगता है कि वह सिर्फ शुक्रिया अदा करने के लिए वह बातें कर रहे थे और इससे उनके धन बदलने का कोई लेना देना नहीं है बात चंकी की करें तो व बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं 26 सितंबर 1962 को मुंबई में जन्मे चंकी ने करियर के शुरुआती दौर में कई बेहतरीन फिल्में की हालांकि चंकी को अधिकतर फिल्में डबल हीरो वाली ही ऑफर होती थी तो चंकी पांडी के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि बांग्लादेश में भी मौजूद है चंकी को बांग्लादेश का सुपरस्टार माना जाता है.
एकटर ने कई बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया है जिनमें से कई सुपरहिट भी साबित हुई इतना ही नहीं चंकी को आज भी बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री का शाहरुख खान माना जाता है चंकी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने 1998 में भावना पांडे से शादी की थी वह दो बेटियों अनन्या और रायसा के पेरेंट्स हैं चंकी अपनी बीवी के साथ मिलकर मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी चलाते हैं वहीं चंकी एक्टर होने के साथ-साथ अब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं.