बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रही तनाज रानी भले ही बीते कुछ वक्त से किसी शो में नजर ना आई हो लेकिन मीडिया हेडलाइंस में उनका नाम चर्चा में बना ही रहता है वो भी उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से भाई आखिर एक्ट्रेस ने खुद से 8 साल छोटे हीरो संग लिंज किया तो पहली शादी के बाद तलाक होने में उनका जरा भी वक्त नहीं लगा पहरे घर टूटने का गम भुलाने के लिए जब तनाज ने सेकंड टाइम मैरिज की तो वहां भी उन्हें अपने ही घर से बेघर तक होना पड़ा.
जीहां खुद से जुड़ी इन सभी शॉकिंग बातों का खुलासा खुद तनाज ने ही किया है वो भी अपने एक पॉडकास्ट सेशन के दौरान दरअसल आरजी अनमोल और अमृता राव के पॉडकास्ट में तनाज पति भक्तियाना बनकर पहुंची थी इसी दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर कई बातों का खुलासा भी किया और बताया मैं और भक्तियाना मेरे इस फैसले से मेरा परिवार बेहद नाराज था वो इस रिश्ते के खिलाफ थे.
इसलिए मुझे मेरे ही घर से बाहर निकाल दिया गया तनाज ने आगे कहा मेरी फैमिली टूर पर जा रही थी उन्होंने मुझे वार्निंग दी कि अगर मुझे भक्तियाना है तो घर छोड़कर चली जाओ इस बात से भक्तियाना भी लगा था उसका रोना बंद ही नहीं हो रहा था तब मैंने अपने परिवार से बात की लेकिन उन्हें मनाना बिल्कुल आसान नहीं था हां पर मैंने और भक्तियाना यही सोचा था कि तब तक शादी नहीं करेंगे जब तक दोनों की फैमिलीज नहीं मानेगी आपको बता दें कि इस कपल का परिवार इनके रिश्ते के लिए इसलिए खिलाफ था.
क्योंकि दोनों की उम्र में पूरे 8 साल का अंतर है इसके अलावा तनाज पहले से तलाकशुदा भी थी बख्तियार से पहले उनकी पहली शादी टूट चुकी थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने भक्तियाना परिवार को मनाया और फिर 2007 में दोनों ने शादी कर ली गौरतलब है कि तनाज की पहली शादी फरीद कुरी म से हुई थी इस शादी से उन्हें एक बेटी भी हुई पहली बार तनाज सिर्फ 20 साल की उम्र में ही मां बन गई थी.
पहले तलाक के बाद तनाज ने टीवी और फिल्मों की दुनिया में कदम रखा इसी के बाद भक्तियाना में आए इस कपल के अब दो बच्चे हैं जीएस और जारा वहीं बड़ी बेटी जैनी अपने पिता के साथ रहती है हालांकि वह अक्सर तनास से मिलने आती रहती हैं बात तनास की करें तो एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म कहोना प्यार है से की थी इसमें उनका एक छोटा सा रोल था.
2001 में वह रियलिटी शो बिग बॉस 3 में एक हाउसमेट के रूप में नजर आई एक्टिंग के अलावा तनाज मिसेस इंडिया 2002 की रनर अप भी रह चुकी हैं यहां को यह जानकारी भी दे दें कि तनास पिछले तीन सालों से पीठ की गंभीर चोट के कारण मेडिकल कंडीशंस का सामना कर रही थी इस वजह से उन्हें छड़ी का सहारा तक लेना पड़ा खुद को काम में बिजी रखने वाली एक्ट्रेस ने दवाइयां खाकर बड़े ही मुश्किल से इस समय का सामना किया था तनाज अब एक्ट्रेस के साथ-साथ एक लाइफ कोच भी बन चुकी हैं.