बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को ई 24 की ओर से सबसे पहले उनके जन्मदिन की ढेर सारी बधाई आखिर आज 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी पूरे 76 साल की जो हो गई हैं फिल्मी दुनिया और राजनीति की पारी में तो उन्होंने खूब सक्सेस देखी ही हां बस जब उन्होंने अपना घर बसाया तो उन्हें दूसरी औरत से लेकर होम ब्रेकर का टैग भी मिला आखिर सभी जानते हैं कि हेमा ने बॉलीवुड के ही मैन और खुद से 13 साल बड़े एक्टर धर्मेंद्र से 1980 में शादी की थी हेमा की जहां यह पहली शादी थी.
तो धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता भी थे लेकिन हेमा ने धर्मेंद्र के प्यार के आगे इन सभी चीजों को भुला दिया था और बन गई ही मैन की दूसरी बीवी हां वो बात अलग है कि शादी के 44 साल हो जाने के बाद भी आज तक हेमा अपने पति के घर नहीं गई है वहीं अक्सर यह सवाल भी हेमा के लिए खड़े होते हैं कि आखिर ड्रीम गर्ल के अपनी सौतन प्रकाश कौर देवल से कैसे रिश्ते हैं तो चलिए आज हेमा के जन्मदिन पर हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं.
यूं तो हेमा के चाहने वाले दुनिया भर में मौजूद हैं बॉलीवुड में भी जब हेमा ने एंट्री की तो कई एक्टर्स को वह पसंद आई संजीव कुमार ने तो एक्ट्रेस को अपनी दुल्हन बनाने के ख्वाब तक बुन डाले वहीं जितेंद्र से उनका रिश्ता शादी तक पहुंच चुका था लेकिन वह कहते हैं ना कि जोड़िया तो ऊपर वाला ही बनाता है तो हेमा के दिल में जगह बनाई चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र ने दोनों को प्यार हुआ लेकिन जमाना इनके आगे मुश्किलें लेकर खड़ा हुआ था.
परिवार से बगावत दुनिया के ताने और ना जाने क्या-क्या हेमा धर्मेंद्र के रिश्ते के बीच आया हालांकि अपने इस विभाग फैसले पर यह दोनों ही अडिग रहे और हेमा के आगे लग गया धर्मेंद्र का देओल सरनेम जिसका इस्तेमाल वो भले ही अपने नाम के आगे अभी तक ना करती हो वहीं जब बसंती धर्मेंद्र की जिंदगी का हिस्सा बनी तो उससे कई साल पहले ही हूमन सनी देओल और बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे.
धर्मेंद्र के तब दो बेटे और दो बेटियां थी हां वो बात अलग है कि धर्मेंद्र ने कभी अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया तो हेमा के भी अपने स्वतंत्र प्रकाश कौर से रिश्ते कभी नहीं बिगड़े और इस बात का जिक्र भी खुद हेमा ने ही कई साल पहले एक इंटरव्यू में किया था उस दौरान हेमा से पूछा गया था कि क्या कभी उन्हें धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश से जलन हुई तब हेमा ने जवाब दिया था कभी भी नहीं यही वजह है कि मैं सबसे ज्यादा खुश हूं हेमा के इस जवाब से यह साफ हो गया था.
कि धर्मेंद्र की पहली बीवी से उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई बहराल शादी के बाद हेमा को चाहे कितनी भी आलोचना सहनी पड़ी हो और उन पर पहली पत्नी का हक मारने का आरोप भी लगा हो लेकिन इन सब तानों के बीच हेमा मालिनी अपने फैसले पर अडिग रही और धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते को अच्छे से निभाया दो बेटियों की मां हेमा और उनका रिश्ता आज भी अटूट है.