सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है यह सुर्खियां तब से शुरू हुई जब चारू असोपा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें चारू असोपा एक सिंपल सूट में नजर आई और वो कपड़े बेच रही थी कुछ फैबिक्स दिखा रही थी और उन फैबिक्स के बारे में डिटेल में बता रही थी कि यह साड़ी कैसी है क्या है चारू असोपा की इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए कि टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा इतना वो इंडस्ट्री में काम करती थी सुष्मिता सेन के भाई से उन्होंने शादी की थी और इस शादी से उन्हें एक बच्चा भी था चारू असोपा पिछले कुछ समय से तो मुंबई में ही थी.

इनफैक्ट चारू असोपा ने जब सुष्मिता के भाई से तलाक भी ले लिया उसके बाद भी वह मुंबई में ही थी और मुंबई में रहते हुए अपने ब्लॉग्स बनाती थी और अपने YouTube चैनल पर शेयर करती थी लेकिन अब अचानक चारू असोपा को क्यों कपड़े बेचने पड़ रहे हैं क्यों इस तरह का काम करना पड़ रहा है यह लोग जानना चाहते हैं चारू असोपा ने अब अपनी इस वायरल वीडियो पर साइलेंस ब्रेक करते हुए बताया है कि उन्होंने मुंबई छोड़ दिया है उन्होंने एक्टिंग करना भी बंद कर दिया है .

वो अब यहां से अपना पैकअप करके अपने शहर बीकानेर जा चुकी है चारू असोपा अब अपनी बेटी जियाना को लेकर अपने पेरेंट्स के घर पर रहती है और वहीं से अपना ऑनलाइन कपड़ों का पोर्टल चलाती है ऑनलाइन वह कपड़े बेचती है कपड़े कहां से अरेंज करने हैं कहां पहुंचाने हैं यह सारी चीजें वह सिंगल हैंडेडली ही करती है और साथ में अपनी बच्ची को भी संभालती है जब चारू असोपा से पूछा गया कि आखिर उन्होंने यह डिसीजन क्यों लिया तो उन्होंने जो बताया वो एक रियलिटी चेक देता है कि मुंबई को सपनों की नगरी तो कहते हैं लेकिन यह भी सच है कि सबसे ज्यादा सपने इसी शहर में टूटा करते हैं और ऐसे टूटते हैं कि इंसान ही टूट जाता है .
चारू असोपा ने बताया कि वह मुंबई में रहते हुए एक सिंगल मदर की तरह अपनी बच्ची को संभाल रही थी मुंबई में चाहे आप सिंगल रहो चाहे एक परिवार के साथ रहो आपको बेसिक लाइफस्टाइल जीने के लिए कम से कम 1 लाख से 1.5 लाख की जरूरत पड़ती है मंथली जिसमें आपका रेंट खाना पीना और बेसिक खर्चा ही निकल पाता है चारू असोपा ने कहा कि यह बेसिक लाइफस्टाइल मेंटेन करने के लिए उन्हें रेगुलर काम करना पड़ता था चारू असोपा ने कहा कि यह खर्चा तो ज्यादा है ही इसके अलावा जो उनका काम था उसके लिए उन्हें नाईगांव जाना पड़ता था जो कि मुंबई से बाहर है और वहां पर जाकर आने में पूरा दिन खत्म हो जाता था ऐसे में चारू को अपनी छोटी बेटी को नैनी के भरोसे छोड़ना पड़ता था चारू अपनी बच्ची को भी नैनी के साथ नहीं छोड़ना चाहती है यही वजह है कि उन्होंने एक कैलकुलेटिव डिसीजन लिया.
उन्होंने मुंबई छोड़ा मुंबई से वह बीकानेर शिफ्ट हुई जहां पर उनके मम्मी पापा उनकी बच्ची को संभालते हैं और अब वह अपना डिजिटल बिजनेस ग्रो कर रही है चारु का कहना है कि एक्टिंग छोड़कर अब वो डिजिटल बिजनेस में आ गई है तो डिजिटल बिजनेस की सबसे अच्छी बात यही है कि आप कहीं भी बैठे हो आप वहां से अपना बिजनेस कर सकते हैं तो इसीलिए चारू असोपा ने मुंबई छोड़ दिया है जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने पति राजीव सेन को यह बात बताई क्या उनसे डिस्कस किया क्या उन्होंने रोकने की कोशिश नहीं की तो चारू असोपा ने बताया कि उन्होंने राजीव को बस एक मैसेज छोड़ दिया था.