जाट की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से घूम गया खान एक्टर का दिमाग।

इस फ्राइडे रिलीज हो गई है सनी देओल की जाट फिल्म सनी देओल की जाट फिल्म मासेस के लिए है और सनी देओल तो मासेस के हीरो ही है तो सनी अगर स्क्रीन पर कोई नया एक्सपेरिमेंट नहीं करते हैं और एक एक्शन हीरो के रूप में आते हैं वो लोगों को हैं चीजों को फोड़ते हैं हाथ से गाड़ी को रोकते हैं तो तालियां और सीटियां तो बजेगी ही जाट फिल्म के साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है.

लेकिन पिछले एकद हफ्तों में हमने ऑडियंस के एक ट्रेंड को बदलते हुए देखा जब सलमान खान की सिकंदर फिल्म आई थी तो लोगों ने इस फिल्म को देखकर कहा कि सलमान की एज लग रही है और अब सलमान को ऐसे रोल्स सूट नहीं हो रहे हैं वहीं बात करें जाट फिल्म की तो सनी देओल की 67 ऐज है और वह फिल्म में हीरो का किरदार निभा रहे हैं लेकिन लोग इनके किरदार को देखकर सीटियां और तालियां बजा रहे हैं हां यह जरूर है कि सलमान इस ऐज में रोमांस कर रहे हैं.

वह लोगों को नहीं भा रहा है लेकिन उसके साथ-साथ सलमान ने भी एक्शन किया बट उसे पब्लिक ने नकार दिया लेकिन सनी देओल का जाट फिल्म में एक्शन देखकर सीटियां और तालियां बज रही है वैसे आपको बता दें कि डेढ़ साल बाद सनी की फिल्म आई है गदर 2 में सनी लोगों को खुश करके गए थे यह फिल्म 500 करोड़ क्रॉस कर गई थी और डेढ़ साल के इंतजार के बाद जाट फिल्म आई है सबसे पहले बता दूं कि इस फिल्म को 100 करोड़ प्लस के बजट से बनाया गया है और कहा जा रहा है कि सनी देओल ने इस फिल्म के लिए ₹50 करोड़ फीस ली है यानी कि अगर यह फिल्म 50 करोड़ फर्स्ट वीकेंड पर कमा लेती है तो उतने में तो मेकर्स सिर्फ फिल्म के लीड हीरो की फीस निकाल पाएंगे.

आगे की रिकवरी के बारे में उन्हें सोचना होगा जाट फिल्म ने पहले दिन ₹9.5 करोड़ कलेक्ट किए हैं यह एक डिसेंट अमाउंट तो है लेकिन इस तरह के ओपनिंग कलेक्शन के साथ यह कह पाना मुश्किल है कि यह फिल्म फर्स्ट वीकेंड तक 50 करोड़ तो क्रॉस कर ही जाएगी सनी देओल के डायलॉग सनी देओल के एक्शन सीक्वेंसेस तो पसंद किए ही जा रहे हैं लेकिन जब हीरो इतना तगड़ा हो तो सामने दमदार विलेन भी चाहिए और कास्टिंग यहां पर बिल्कुल परफेक्ट की गई है रणदीप हुड्डा को कास्ट किया गया है जो एक बेहतरीन एक्टर है फिर चाहे उन्हें कोई भी रोल दिया जाए फिल्म में गाने बहुत ही लिमिटेड है लेकिन जितने भी गाने हैं वह सूट होते हैं उर्वशी रोटेटला का आइटम नंबर भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

आपको बता दें कि जाट फिल्म के प्रोड्यूसर्स साउथ इंडस्ट्री के हैं और इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री या नॉर्थ में साउथ का बोलबाला बहुत ज्यादा चल रहा है साउथ की फिल्मों की कहानी में एक इमोशनल टच होता है परिवार की बात होती है और यही चीज इंडियन ऑडियंस का दिल जीतती है बॉलीवुड इंडस्ट्री यह हर बार मिस कर जाता है और साउथ इसी वजह से जीत रहा है सनी देओल की फिल्म जाट मेट्रो सिटीज के बजाय छोटे शहर जो है वहां पर अच्छा बिजनेस करने वाली है नॉर्थ इंडिया में जहां पर जाट कम्युनिटी रहती है वहां पर भी यह फिल्म अच्छा बिजनेस करने वाली है.

हालांकि मेट्रो सिटीज में फिल्म को देखकर एक्साइटमेंट थोड़ी फीकी नजर आई ओवरऑल फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और जिस तरह के फर्स्ट रिव्यूज आए हैं उससे लगता है कि फिल्म हिट हो जाएगी हालांकि कई लोगों का मानना है कि फिल्म को रामायण की तर्ज पर बनाया तो गया है लेकिन वायलेंस बहुत भद्दा दिखाया गया है.

Leave a Comment