बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने इस बार बिहार विधानसभा के चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।
लेकिन सीपीआई एमएल के खाते में रही दिगघा विधानसभा सीट से दिव्या गौतम को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं आपको बता दें 15 अक्टूबर को दिव्या गौतम पटना जिले के इस सीट से नामांकन करेंगी जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। आखिर पूरी खबर क्या है और दिव्या गौतम कौन है?
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो दघा सीट से संजीव चौरसिया को जीत मिली थी। बीजेपी के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा था और उन्हें कुल 9744 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर वहीं दूसरे नंबर पर सीपीआई एमएल से शशि यादव रही थी।
उन्हें कुल 50971 वोट मिले थे। यानी इस सीट पर एक बार फिर से सीपीआईएमएल ने महिला को अपना प्रत्याशी बनाने का सोचा है। तो चलिए अब आपको बता देते हैं कि आखिर दिव्या गौतम कौन है। दिव्या गौतम पटना यूनिवर्सिटी की छात्रा रही हैं।
पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज में उन्होंने मास कम्युनिकेशन से स्नातक किया है। व कॉलेज के दिनों से ही वह राजनीति से जुड़ी रही हैं। वर्ष 2012 में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद आईसा की दौड़ में दूसरे स्थान पर रह चुकी हैं। व इतना ही नहीं बल्कि पहले प्रयास में उन्हें 64वीं बीपीएससी में सफलता भी मिली थी।
वहीं आपूर्ति निरीक्षक के पद पर उनका चयन हुआ था। हालांकि उन्होंने बीपीएससी की नौकरी नहीं की। फिलहाल वो पीएचडी कर रही हैं। यूजीसी नेट क्वालिफाइड भी हैं। वहीं आपको बताते चले कि बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की यह ममेरी बहन हैं जो दिग्घा विधानसभा सीट से इस बार चुनाव लड़ने वाली हैं।
