मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला। करीना अनन्या से लेकर माधुरी दीक्षित हेमा मालिनी रॉयल लुक में आए नजर। बॉलीवुड के हैंडसम हंस सिद्धार्थ आयुष्मान इब्राहिम ने भी बिखेरा जलवा। नीता अंबानी ने बहू राधिका संग ली जबरदस्त एंट्री। बॉलीवुड में दिवाली की धूम और रौनक अभी से ही देखने को मिल रही है।
हर साल की तरह इस बार भी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी होस्ट की जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारे शामिल हुए। अब सोशल मीडिया पर इन सेलिब्रिटीज के लुक्स की चर्चा हो रही है। इस खास मौके पर जहां करीना कपूर ने वाइट अनारक ली तो अनन्या पांडे ने गोल्डन लहंगा पहना हुआ था। वहीं बॉलीवुड के हैंडसम हंग्स सिद्धार्थ मल्होत्रा इब्राहिम अली खान ने भी अपने रॉयल लुक्स से महफिल लूट ली। करीना कपूर ने इस मौके पर एक बेहद खूबसूरत सफेद सूट को चुना जिसके साथ उन्होंने खूबसूरत झुमके और मैचिंग वाइट बैग कैरी किया हुआ था।
ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में उनकी सादगी दिल जीत रही थी। बता दें इस साल पार्टी में करीना अकेले ही आई। फैंस ने करीना और सैफ को एक साथ काफी मिस किया। वहीं अनन्या पांडे ने दिवाली पार्टी के लिए गोल्डन कलर को चूज़ किया। उनका लहंगा गोल्डन सिल्वर स्टोन से जड़ा हुआ था। हैवी ज्वेलरी को डिच करते हुए उन्होंने सिर्फ इयरिंग्स पहने। बालों को खुला रखा और हल्का मेकअप किया जिसमें वह काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही थी। इस पार्टी में कृति सेनन ने अपनी बहन नपुर के साथ एंट्री ली। इस खास मौके पर दोनों बहन बहुत ही प्यारी लग रही थी। नपुर ने जहां पिंक कलर के लहंगे में चार चांद लगाए तो वहीं कृति ने मल्टी कलर आउटफिट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
एक्ट्रेस ने बालों को बांधा हुआ था जिससे पूरा फोकस उनके आउटफिट पर था। मनीष मल्होत्रा की इस दिवाली पार्टी में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी पहुंची। हेमा जी ने बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी। इस साड़ी के साथ उन्होंने स्टाइलिश ब्लाउज पहना हुआ था जो पूरे आउटफिट का हाईलाइट पॉइंट था। अब मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी हो और रेखा जी इनवाइटेड ना हो ऐसा कैसे हो सकता है? सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एवरग्रीन ब्यूटी रेखा जी की तस्वीरें छाई हुई हैं। जिसके बाद से लोग उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आई। येलो और ऑरेंज कलर की साड़ी में एक्ट्रेस हुस्न की मलिका लग रही थी।
गले में हैवी ज्वेलरी और माथे पर मांग टीका, बालों में गजरे लगाए रेखा बला की खूबसूरत लग रही थी। इस सितारों से सजी महफिल में नीता अंबानी अपनी बहू राधिका मर्चेंट के साथ पहुंची। इस पार्टी के लिए राधिका ने ऑफ वाइट कलर की साड़ी वअ की हुई थी। साथ में नेकलेस और इयरिंग भी मैच किए हुए थे। वहीं नीता अंबानी ने सिल्वर कलर की साड़ी पहनी हुई थी। इस सास बहू की जोड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वहीं अदिति राव हैदरी भी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपने लुक और अदाओं से पार्टी में जान डाल दी। एक्ट्रेस ने शिमरी पिंक ड्रेस कैरी किया हुआ था। सॉफ्ट मेकअप में उनका यह लुक दिल जीत रहा था।
इसी बीच प्रीति जिंटा ने भी सफेद सूट सलवार पहनकर पार्टी में जबरदस्त एंट्री ली और धक-धग गर्ल माधुरी दीक्षित ने भी अपने आइकॉनिक लुक से खूब महफिल लूटी। वहीं बॉलीवुड के हैंडसम हंग्स ने भी इन हसीनाओं को खूब टक्कर दी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वाइट कुर्ता पहना जिस पर गोल्डन धागे का काम हुआ था। और उसी के साथ मैचिंग गोल्डन पजामा भी पहना हुआ था।
जिस पर सिड ने गोल्डन ही शूज पहने हुए थे। वहीं बॉबी देओल ने पर्पल कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ था। उनके कुर्ते पर गोल्डन ट्रेडिशनल डिज़ाइन बने हुए थे। इस लुक में बॉबी बहुत क्लासी लग रहे थे। इसी के साथ पार्टी में पूजा हेगड़े, रितेश जनेलिया, सना फातिमा शेख, डायना पटी, आयुष्मान खुराना भी अपने पूरे परिवार के साथ इस दिवाली पार्टी की शान बनी.
