तीसरी बार शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी पति डेनियल वेबर संग मालदीव में समंदर किनारे की वाइट वेडिंग 13वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर फिर से खाई संग जीने मरने की कसमें तो तीनों बच्चे बने मम्मी पापा की शादी के गवाह जी हां 43 साल की उम्र में सनी लियोनी एक बार फिर दुल्हन बनी है उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि ना तो सनी और ना ही डेनियल दोनों ने ही अपनी इस वाइट वेडिंग की पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है.
बावजूद इसके सनी और डेनियल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं साथ ही मीडिया हेडलाइंस का हिस्सा भी बन गई है रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी और डेनियल ने अपनी शादी को मालदीव में रिन्यू किया है जैसा कि इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वाइट वेडिंग गाउन पहने सनी क्रिश्चन ब्राइड बनी नजर आ रही हैं मिनिमल मेकअप और सिर्फ पर टियारा लगाए सनी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
तो वहीं वाइट शर्ट और पैंट्स पहने डेनियल भी ऑल वाइट लुक में है मम्मी पापा की शादी में इनके तीनों बच्चे निशा नोहा और अशर सिंह वेबर भी ऑल वाइट लुक में ही दिखे वाइट कलर की लॉन्ग गाउन पहने निशा तो अपनी मम्मा की ब्राइड्स मेड भी बनी निशा ने अपने हाथों में वाइट गुलाब से बना गुलदस्ता भी पकड़ा हुआ था रिपोर्ट के मुताबिक निशा अपनी मम्मी का हाथ थामकर उन्हें स्टेज तक लेकर आई.
जहां डेनियल दोनों बेटों के साथ पहले ही ब्यूटीफुल ब्राइड का वेट कर रहे थे तस्वीरों में सनी और डेनियल एक दूजे में खोए हुए दिखे तो यहां डेनियल सनी को अपना वेडिंग के खिलाते नजर आ रहे हैं डेनियल और सनी ने अपने तीनों बच्चों संग भी खूब पोस्ट दिए रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी और डेनियल लंबे वक्त से अपनी वेडिंग को रिन्यू करने की प्लानिंग कर रहे थे हालांकि वह अपने बच्चों के बड़े होने का भी इंतजार कर रहे थे.
ताकि उनके बच्चे भी इन रस्मों और शादी के महत्व को आसानी से समझ पाए बताया जा रहा है कि मालदीव में समंदर किनारे संपन्न हुई इस वाइट वेडिंग में सनी और डेनियल ने एक दूजे की लिखी हुई कसमों को पढ़ा और संग जीने मरने की कसमें खाई जानकारी के लिए बता दें कि डेनियल वेबर और सनी लियोनी ने तीसरी बार शादी की है.
जीहां शादी के 13 साल बाद अपनी वेडिंग को रिन्यू करने वाले सनी और डेनियल साल 2011 में जब शादी के बंधन में बंधे थे तब इन्होंने एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग रीति रिवाजों से शादी की थी सनी और डेनियल ने पहले सिख धर्म के अनुसार गुरुद्वारे में शादी की थी सनी असल में सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनका असल नाम करण जीत कौर वोहरा है.
अनंत कारज के बाद इन्होंने जेविश रीति रिवाज के अनुसार भी शादी की थी सनी और डेनियल ने 2017 में बेटी निशा कौ और वेबर को गोद लिया था इसके बाद मार्च 2018 में सनी और डेनियल सेरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बेटों अशर सिंह वेबर और नोहा सिंह वेबर के पेरेंट्स बने थे सनी के तीनों बच्चे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं.