‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ फेम एक्टर टोनी मिरचंदानी का निधन हो गया है। एक्टर की मौत के पहले मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है। टोनी ने फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने में पूरे इमोशन डाल देते थे। रिपोर्टस् के मुताबिक टोनी मिरचंदानी लंबे समय से बीमारी से जुझ रहे थे जिसके चलते उनका निधन हो गया है.
टोनी मिरचंदानी के निधन का कारण उनकी लंबे समय से चल रही बीमारी को बताया जा रहा है। एक्टर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे जिसके कारण उनका निधन हो गया है। टोनी मिरचंदानी को जैसे ही बीते दिन मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना का भी लंबे समय से बीमारी के चलते निधन हो गया है। एक के बाद एक स्टार की मौत से इंडस्ट्री में मातम पसरा है.
टोनी मिरचंदानी के निधन से उनका परिवार काफी दुखी है। परिवार ने टोनी मिरचंदानी की प्रार्थना सभा की डीटेल्स शेयर कर दी हैं। परिवार द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक एक्टर की प्रेयर मीट सिंधु भवन सिंधी झूलेलाल मंदिर 45, पीजी रोड, सिंधी कॉलोनी बेगमपुर, सिकंदराबाद हैदराबाद, तेलंगाना में रखी गई है.
टोनी मिरचंदानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर को बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में जैसे ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ में सपोर्टिंग रोल से पहचान मिली थी। इसके साथ-साथ टोनी ने टीवी के कई फेमस शोज में एक्टिंग की थी। फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की दुनिया में टोनी काफी मशहूर थे.