लाफ्टर शेफ के मंच पर निया शर्मा की इस छोटीसी गलती से सुदेश लहरी के साथ हो गया हादसा..

मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी इन दिनों टीवी अदाकारा निया शर्मा के साथ लाफ्ट शेप में नजर आ रहे हैं इस शो में शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों को जमकर मस्ती करते हुए देखा जाता है हालांकि शो में अब तक कई हादसे भी हो चुके हैं हाल ही में रिम सेक का मंह तेल से जल गया था.

अब खबर यह आ रही है कि सुदीश लहरी भी शो के सेट पर घायल हो गए हैं मीडिया पोर्टल में छपी हुई खबरों की माने तो शूटिंग के दौरान निया ने गलती से लाफटर शेफ के सीट पर सुदेश लहरी को घायल कर दिया वही अमर उजाला के रिपोर्ट्स के अनुसार सुदीश लहरी निया शर्मा के साथ शूटिंग कर रहे थे.

तभी वह चाकू से घायल हो गए रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से बताया गया कि खाना बनाते समय उनकी पार्टनर निया शर्मा ने गलती से उन्हें चाकू से घायल कर दिया सुदेश का काफी खून बह रहा था जिसके बाद मेडिकल सहायता महाया कराई गई हालांकि घायल होने के बाद भी कॉमेडियन ने शूटिंग जारी रखी लेकिन इससे उभरने के लिए उन्होंने अगले दिन छुट्टी ले ली इससे पहले रीम से बी सेट पर हादसे का शिकार हो गई थी.

उनके चेहरे पर तेल के छींटे पड़ने से उनका चेहरा भी जल गया था अब वह ठीक है आफ्टर शेप अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है इसके लिएन शो को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है फिलहाल अभी के लिए इतना ही.

Leave a Comment