मेकर्स के इस एक क्रिएटिव आइडिया से 100Cr एक्स्ट्रा कमायेगी स्त्री 2…

कहानी अच्छी हो कंटेंट अच्छा हो तो फिल्में थिएटर्स में काम करती है स्त्री टू फिल्म ने यह प्रूफ कर दिया है 450 करोड़ यह फिल्म ऑलरेडी कमा चुकी है और 500 की तरफ तेजी से बढ़ रही है और इस वीकेंड के बाद 500 भी क्रॉस कर जाएगी लेकिन स्त्री के मेकर्स थके नहीं है इस दौरान भी वो स्त्री फिल्म का कैंपेन कर रहे हैं और अलग-अलग तरीके से फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं इनफैक्ट रूंगटा सिनेमाज में ऑडियंस के साथ स्त्री टू की स्क्रीनिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि स्त्री टू की फिल्म की वीडियो से ज्यादा इस सिनेमा हॉल की वीडियो वायरल हो रही है.

एक्चुअली जितनी भी ऑडियंस वहां पर फिल्म देख रही थी सामने स्क्रीन पर स्त्री देख रही थी उनके पास में कई बार उन्हें स्त्री बैठी हुई दिखी रूंगटा सिनेमाज ने यह नया कैंपेन अपनाया ना कोई बिलबोर्ड ना कोई होर्डिंग्स और ना ही कोई इंटरव्यूज बस उन्होंने क्या किया कि एक स्त्री जैसी लड़की को साड़ी पहनाकर लंबी चोटी लगाकर थिएटर में उस वक्त एंट्री दे दी जब लोग वहां पर मूवी देख रहे थे डरे हुए थे ऑलरेडी और तभी यह स्त्री लुक वाली लड़की ऑडियंस के पास जाकर बैठने लगी सीट पर इस कैंपेन के कई फोटोज और वीडियोस सामने आई हैं जिसमें देखा जा सकता है कि ऑडियंस अपने पास बैठी हुई स्त्री को देखकर एकाएक डर गए सिर्फ ऑडियंस के पास जाकर इस स्त्री ने फिल्म नहीं देखी लोगों को डराया नहीं बल्कि लोगों से रिव्यूज भी लिए.

ये एक अलग ही तरीका प्रमोशन का नजर आया कह सकते हैं कि स्त्री फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि ये फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े यही कारण है कि फिल्म की रिलीज के कई हफ्तों बाद भी इसके अलग-अलग तरह के प्रमोशंस जारी है अब श्री टू का कंपैरिजन लोग एनिमल फिल्म से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जहां एनिमल फिल्म में वायलेंस दिखाया गया औरतों को छोटा आंका गया वही स्त्री टू फिल्म बहुत ही क्लीन सब्जेक्ट है बहुत ही अच्छा सब्जेक्ट है हस हस के डराते डराते ये फिल्म बनाई गई है और फिल्म अब 500 करोड़ टच करने जा रही है.

Leave a Comment