कंगना रनौत एक बार फिर से बॉलीवुड की धज्जिया उड़ाती नजर आएगी आपकी अदालत शो में इस शो का एक प्रोमो सामने आया है और प्रोमो भी काफी इंटरेस्टिंग है जिसमें कंगना करण जौहर और रणबीर कपूर के बारे में बात करती नजर आ रही है कंगना से जब पूछा गया कि आप करण जौहर को चाचा कहकर बुलाती हैं तो कंगना कहती है कि यह लोग मुझे बहुत परेशान करते हैं इसीलिए मैं भी हार नहीं मानूंगी मैं भी इनके नाक में दम कर दूंगी.
इसके बाद कंगना के उस कमेंट पर उनसे सवाल पूछा जाता है जिस कमेंट में उन्होंने रणबीर कपूर को सीरियल कहा था आपको बता दें कि 2020 में कंगना रनौत ने अपने अकाउंट से एक ट्वीट किया था उसमें उन्होंने रणबीर कपूर को कहा था कि रणबीर कपूर एक सीरियल है फिर भी किसी की हिम्मत नहीं है उसको रेपिस्ट कहने की दीपिका पादुकोन डिप्रेशन बेचती है लेकिन फिर भी कोई उसे विच नहीं कहता है बस आउटसाइडर्स अगर कुछ ऐसा कर ले तो उन्हें इस तरह के नेम से कॉल आउट किया जाता है कंगना रनौत को रजत शर्मा इसी सवाल के बारे में पूछते हैं तो व रणबीर के होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहती है कि आप तो ऐसे कह रहे हैं जैसे वह स्वामी विवेकानंद हो.
और उसके बाद सभी तरफ हंसी मजाक का माहौल बन जाता है इस प्रोमो को देखकर लग रहा है कि पूरे एपिसोड में कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की धज्जिया उड़ाई है और जब-जब कंगना इंटरव्यूज में बॉलीवुड की धज्जिया उड़ाती है तब लोगों को यह सब देखने में बहुत मजा आता है जहां एक तरफ कंगना बिंदास बॉलीवुड पर बोलती नजर आई है वहीं इसका वह खामियाजा भी भुगत रही है उनकी फिल्म इमरजेंसी जो सितंबर के फर्स्ट वीक में रिलीज होने वाली थी उसको अभी तक सेंसर बोर्ड से क्लीयरेंस नहीं मिली है और इसी वजह से हो सकता है कि कंगना की यह फिल्म पोस्टपोन हो जाए