तारक मेहता शो अब शो में काम करने वाले एक्टर्स के गले की हड्डी बनता जा रहा है एक-एक कर एक्टर यह शो छोड़ते जा रहे हैं इस बार मुश्किलों में सोनू बढ़े का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी फंस गई हैं बताया जा रहा है कि पलक ने प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने कांट्रैक्ट का उल्लंघन किया है टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पलक को कानूनी नोटिस जल्द भेजा जा सकता है पलक ने एक्सक्लूसिव आर्टिस्ट एग्रीमेंट की सीमा लंगी है.
जिसकी वजह से उनका किरदार डैमेज हो सकता है बताया जा रहा है कि पलक ने थर्ड पार्टी एंडोर्समेंट किए हैं और इसे करने के बारे में उन्होंने किसी को ना तो जानकारी दी और ना ही लिखित में से दिया ऐसे में पलक ने एक्सक्लूसिव क्लॉज का उल्लंघन किया है जिससे उनके किरदार शो प्रोडक्शन कंपनी और ब्रॉडकास्ट प्लेटफार्म को काफी नुकसान पहुंचा है शो साइन करने से पहले कई एक्टर से प्रोडक्शन हाउस यह लिखित में लेता है कि आप हमारे शो के अलावा कोई दूसरा शो या विज्ञापन नहीं कर सकते पलक ने इसी कांट्रैक्ट का उल्लंघन कर दिया है.
असित मोदी का प्रोडक्शन इस पर विचार कर रहा है कि वह पलक को इस बारे में कानूनी नोटिस जारी करें या नहीं हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने पलक को चेतावनी जरूर दे दी है कि वह आगे भविष्य में इस तरह का कोई कदम ना उठाएं जहां उनके किरदार सोनू भेड़े को नुकसान पहुंचे इससे पहले तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोड़ा ने भी ऐसा किया था जिसकी वजह से मेकर्स ने उन्हें खरी खोटी सुना दी थी जिसके बाद शैलेश ने शो को लात मार दी थी और वह शो छोड़कर चले गए थे शो के कई पुराने एक्टर्स ने इसीलिए शो छोड़ा.
क्योंकि सेट पर मेकर्स उनके साथ बुरा व्यवहार करते थे पलक तीसरी एक्ट्रेस हैं जो सोनू का किरदार निभा रही हैं इससे पहले निधि भानुशाली और झील मेहता भी यह किरदार निभा चुकी हैं इस बीच इस पूरे मामले पर पलक का रिएक्शन भी सामने आया है फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत पर रिएक्ट करते हुए पलक ने कहा मुझे नहीं पता कि आप लोगों के पास यह न्यूज़ कहां से आ रही है मुझे अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है.