क्या 36 साल की उम्र में नेहा कक्कड़ बनने वाली है मां क्या शादी के 4 साल बाद नेहा के घर में गूंजे गी किलकारियां क्या पहली बार मम्मी पापा बनने वाले हैं नेया और रोहन भाई अगर आप यह सोच रहे हैं कि यह सारे सवाल हम क्यों कर रहे हैं तो इन बातों को करने का मौका भी हमें किसी और ने नहीं बल्कि खुद नेहा के 6 साल छोटे उनके पति और सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने ही दिया है आखिर नेहा के रूह ने जमाने के आगे सिंगर की प्रेगनेंसी को लेकर सच जो बताया है तो क्या है वह सच आइए हमारी इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं.
इन दिनों अपने लेटेस्ट सॉन्ग काला माल को लेकर लगातार प्रमोशन में बिजी चल रहे रोहनप्रीत सिंह आए दिन किसी ना किसी एक इंटरव्यू का हिस्सा भी बन रहे हैं तो अपने खालिया इंटरव्यू के दौरान ही उन्होंने ना सिर्फ अपने गाने को लेकर बातें की बल्कि अपनी फैमिली से जुड़ी कई बातों का खुलासा भी किया इस बातचीत में रोहनप्रीत ने अपनी बेटर हाफ नेहा कक्कर और उनकी प्रेगनेंसी के रूमर्स को लेकर भी बात की रोहनप्रीत ने कहा लोग शायद व्यूज के लिए ऐसी खबरें फैलाते होंगे जिसमें कोई बात होती है उसी की बात होती है हां यह भी है कि लोग प्यार बहुत करते हैं.
और उन्हें लगता है कि ऐसा होना चाहिए जब यह लिखा होगा तब हो जाएगा हम फ्यूचर में क्यों जिए हमें आज में जीना चाहिए ना आज को बेहतर बनाना चाहिए कल किसने ही देखा है इस इंटरव्यू में रोहन प्रीत से यह भी सवाल किया गया कि क्या उन्हें तलाक की खबरों से कोई असर पड़ता है तब रोहन ने जवाब देते हुए कहा बार की बातें जो सच नहीं है उन्हें आप कैसे ही अपने ही रिश्ते पर हावी होने दे सकते हो मुझे नहीं लगता कि किसी के भी रिश्ते पर इन बातों का असर पड़ना चाहिए.
क्योंकि वही बात है ना कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना उन लोगों को ऐसा करके खुशी मिलती है तो अच्छी बात है आपको बता दें कि बीते काफी समय से ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि नेहा ककड़ प्रेग्नेंट है कई बार उन्हें लेकर यह दावा भी किया जा चुका है कि वह प्रेगनेंसी को छुपा रही हैं हालांकि नेहा और रोहन ने कभी इन खबरों को कंफर्म नहीं किया तो दूसरी और ऐसी बातें भी गॉसिप्स के गलियारों का हिस्सा बन चुकी हैं कि नेहा और रोहनप्रीत के रिश्ते में बीते कुछ वक्त से कुछ चीजें सही नहीं जा रही हैं और दोनों जल्द तलाक भी ले सकते हैं.
बीते दिनों दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी शादी की तस्वीरों को भी डिलीट कर दिया था हालांकि बाद में यह सिर्फ झूठ और अफवा ही साबित हुआ गौरतलब है कि सिंगर नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह ने अक्टूबर साल 2020 में शादी की थी दोनों ने दो रीति रिवाजों के साथ एक दूसरे संग साथ फेरे लिए थे जिसके बाद ग्रैंड रिसेप्शन भी किया गया था तो अब जब इनकी शादी को चार साल का वक्त पूरा होने को है तो ऐसे में फैंस भी इस जोड़ी को दो से तीन होते हुए देखना चाहते हैं हालांकि अभी तक इस कपल ने फैंस को एक गुड न्यूज नहीं सुनाई है.