शादी के 6 महीने बाद सोनाक्षी को हुआ पछतावा? जानिए अब क्या कहा शादी को लेकर..

2024 के मिड में सुनाक्षी सिन्हा ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड रहे जही रपाल को अपना हमसफर बनाया इनकी शादी काफी सुर्खियों भरी रही क्योंकि इस शादी के खिलाफ इनका पूरा परिवार था हालांकि अपने पिता और अपनी मां समेत अपने भाइयों के खिलाफ जाकर सुनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल को जब अपना हमसफर चुना था तो सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त हंगामा देखने को मिला लोगों का मानना था कि सुनाक्षी सिन्हा ने जाहिर इकबाल से शादी करके सबसे बड़ी गलती कर दी है.

इसी कड़ी में सुनाक्षी सिन्हा ने अब थोड़ा बहुत कबूलनामा करती हुई नजर आ रही है आइए चलिए जानते हैं कि सुनाक्षी सिनाहा और जहीर इकबाल को लेकर इस समय की सबसे बड़ी खबर क्या है अब सुनाक्षी जहीर ने साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड के मौजूदा समय में हिट कपल में से एक माने जाते हैं नए-नए शादीशुदा इस जोड़े ने अपने प्यार ट्रिप्स और कई हनीमून और बहुत कुछ के साथ शहरों में धू मचाई हुई है असल में इंटरनेट पर रिश्तों का ग्रीन फ्लैग बन चुके हैं और इसी सभी चर्चाओं के बीच में इन दोनों ने बताया है कि उन्हें क्या एक साथ रखता है.

उन दोनों ने एक दूसरे में क्या पाया है होता यूं है कि ट्स टुडे के साथ एक इंटरव्यू में सुनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि वह जहीर इकबाल की तरफ उन्हें अट्रैक्ट करने वाले गुण बिल्कुल वही थे जो धरती पर इंसानों के इस समुद्र में एक पार्टनर की तलाश करते हुए समय उनकी चेकलिस्ट में थे सोनाक्षी का यहां पर कहना था कि वो बहुत उदार और रिस्पेक्टफुल है वह गुण जो मैं अपने पार्टनर में चाहती थी आज की दुनिया में किसी ऐसे इंसान को ढूंढना मुश्किल है जो अपनी फीलिंग्लेस तौर से बता सके यह सुनाक्षी के रिश्ते के लिए एक विजन की रोशनी डालता है.

वह एक साथी से है जो वही चाहती है मटेरियल िक प्रॉपर्टी से परे एक अच्छी परवरिश में छिपा था एक पुरुष के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का श्रेय माताओं और बहनों जैसी मजबूत महिलाओं को भी जा सकता है जो लड़कों को बस चीजों को महसूस करने स्वीकार करने और गले लगाने के लिए सामान्य बनाती है तो ऐसे में दोस्तों आप भी समझ सकते हैं कि सुनाक्षी चना ने अब अपनी शादी को लेकर एक ऐसा खुलासा कर दिया है.

जिस खुलासे के बारे में शायद ही लोग जानते होंगे हालांकि सुनाक्षी और जहीर की रिश्ते को लेकर हमेशा से सुर्खियां बनी रहती हैं और सोशल मीडिया पर इन दोनों कपल को लगातार ट्रोल करते हुए नजर आते हैं हालांकि इन सबसे परे होकर सुनाक्षी और जहीर अपने शादीशुदा जिंदगी को मौजूदा समय में एंजॉय कर रहे हैं.

Leave a Comment