इस शख्स केलिए छोड़ा मलायका अरोड़ा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को..

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप करने के बाद मलायका किसे डेट कर रही है इसका खुलासा हो चुका है इनफैक्ट मलाइका जिस शख्स को डेट कर रही है उनके साथ ना सिर्फ डिनर गई है बल्कि मलाइका लेट नाइट कंसर्ट्स भी इस शख्स के साथ एंजॉय कर रही है यह और कोई नहीं बल्कि फैशन स्टाइलिस्ट राहुल विजय है.

जिनके साथ कुछ हफ्तों पहले मलायका डिनर डेट पर नजर आई थी और हाल ही में मुंबई में एपी ढिल्लो के कंसर्ट में मलाइका अरोड़ा राहुल विजय के साथ ही नजर आई राहुल विजय और मलायका की कुछ पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि मलायका ने इस कंसर्ट को राहुल के साथ खूब एंजॉय किया है इनफैक्ट कंसर्ट का हाईएस्ट मोमेंट वो था जब मलायका को स्टेज पर बुलाया एपी ढिल्लो ने और दोनों ने साथ में परफॉर्म किया था.

मलायका की पिक्चर्स खुद राहुल विजय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की और कहा कि यह कंसर्ट क्या मलाइका का कंसर्ट था कुछ इस तरह से इस कंसर्ट को मलायका ने एंजॉय किया राहुल विजय और मलायका की इन तस्वीरों पर फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.

आपको बता दें कि मलायका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें इनिशियली तो मीडिया में आई मलायका ने कभी इंटरव्यू में यह बात कंफर्म नहीं की है कि वह सिंगल है या वह ब्रेकअप कर चुकी है या अर्जुन से उनका ब्रेकअप क्यों हुआ है लेकिन अर्जुन कपूर ने सिंघम अन के दौरान यह क्लियर कर दिया था कि वह सिंगल है.

Leave a Comment